ETV Bharat / state

आरा रेलवे स्टेशन: टिकट बुकिंग के दौरान विवाद, महिला-पुरुष के बीच हाथापाई - सोशल डिस्टेंसिंग

आरा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुकिंग को लेकर महिला, पुरुष ने एक-दूसरे पर चप्पल- जूता बरसाए. स्टेशन पर हजारों की भीड़ उमड़ी थी. यहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था.

स्टेशन
स्टेशन
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:23 PM IST

भोजपुर: देश में अब भी कोरोना का कहर जारी है. लेकिन सरकार की तरफ से अनलॉक प्रकिया बढ़ाई जा रही है है. परिचालन के लिए अब ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है. इससे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की टिकट बुकिंग को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है. आरा रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग को लेकर महिला- पुरुष आपस में ही भीड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई.

आरा से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, मानो देश में अब सब कुछ सामान्य हो गया है. कोरोना खत्म हो चुका है. यहां टिकट बुकिंग के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. किसी को थोड़ा भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल तक नहीं था. साथ ही युवक पहले हम की जद्दोजहद में एक दूसरे के सिर के ऊपर चढ़कर टिकट कटाने को उतारू हो गए. वहीं, इस दौरान लाइन में खड़ी एक महिला और पुरुष आपस में ही भीड़ गए. दोनों एक- दूसरे को चप्पल और जूतों से पिटाई करने लगे.

पेश है रिपोर्ट

सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं

रिजर्वेशन काउंटर के पास को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था. एक भी सुरक्षाकर्मी वहां नहीं दिखे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों का कब्जा ज्यादा रहता है. वहीं, इस संबंध में आरा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के गाइडलाइंस का सौ फीसदी अनुपालन किया जा रहा है. रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहींं है. कार्रवाई लगातार जारी है.

भोजपुर: देश में अब भी कोरोना का कहर जारी है. लेकिन सरकार की तरफ से अनलॉक प्रकिया बढ़ाई जा रही है है. परिचालन के लिए अब ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है. इससे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की टिकट बुकिंग को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है. आरा रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग को लेकर महिला- पुरुष आपस में ही भीड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई.

आरा से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, मानो देश में अब सब कुछ सामान्य हो गया है. कोरोना खत्म हो चुका है. यहां टिकट बुकिंग के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. किसी को थोड़ा भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल तक नहीं था. साथ ही युवक पहले हम की जद्दोजहद में एक दूसरे के सिर के ऊपर चढ़कर टिकट कटाने को उतारू हो गए. वहीं, इस दौरान लाइन में खड़ी एक महिला और पुरुष आपस में ही भीड़ गए. दोनों एक- दूसरे को चप्पल और जूतों से पिटाई करने लगे.

पेश है रिपोर्ट

सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं

रिजर्वेशन काउंटर के पास को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था. एक भी सुरक्षाकर्मी वहां नहीं दिखे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों का कब्जा ज्यादा रहता है. वहीं, इस संबंध में आरा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के गाइडलाइंस का सौ फीसदी अनुपालन किया जा रहा है. रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहींं है. कार्रवाई लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.