भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मामला पिरो अनुमंडल के हसन बाजार का है. जहां विषैले सांप (Poisonous Snake) ने महिला को डस लिया. महिला के परिवार वालों ने सांप को डंडे से पीटकर मार डाला. मरे सांप को मटकी में डालकर महिला के साथ उसे झाड़ फूंक के लिए बगल के गांव लेकर गए. जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तब जाकर परिजनों को अकल आई. देर से ही सही लेकिन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचे तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से शुरू किया इलाज, बोला- ठीक कर दूंगा साहब
महिला के साथ मटकी में बंद सांप को लेकर परिजन सदर अस्पताल में दाखिल हो गए. डॉक्टरों ने पूछा तो फर्श पर सांप को गिरा दिया. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी का माहौल हो गया. हालाकि सांप मरा हुआ था इसलिए कोई अनहोनी नहीं हुई.
थोड़ी देर में ही इमरजेंसी वार्ड के बाहर भीड़ लग गई. अभी तक मिली सूचना के मुताबिक महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. उसे समय पर अस्पताल लेकर पहुंचते तो उसकी तबीयत और बेहतर होती. लेकिन झाड़ फूंक में जरूरी समय को परिजनों ने गंवा दिया.
महिला की सास ने बताया कि जब उसकी बहू घर लीपने के लिए सीढ़ी के नीचे मिट्टी निकाल रही थी तो सांप ने उसे डस लिया. परिवार वालों ने सांप को मार दिया. वो सांप को नहीं पहचानते थे इसलिए डॉक्टर को दिखाने के लिए उस सांप को लेकर साथ आ गए.
डॉक्टरों के मुताबिक सांप बहुत ही जहरीला था. अगर समय पर इलाज नहीं मिलता या थोड़ी देर हो जाती तो महिला को बचाना मुश्किल था. ऐसे वक्त में जल्द से जल्द लोगों को अस्पताल पहुंचना चाहिए. झाड़ फूंक में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
एक नई स्टडी के ज़रिए भारत में बीस साल में सांप के काटने से तकरीबन 12 लाख लोगों की मौत का अनुमान लगाया गया है. इस रिसर्च के मुताबिक सांप के डसने से मरने वाले तकरीबन आधे लोगों की उम्र 30 साल से 69 साल के बीच थी. जबकि मरने वालों में एक चौथाई बच्चे थे. सर्प दंश से होने वाली ज़्यादातर मौतों के लिए 'करैत' और 'नाग' प्रजाति के सांप जिम्मेदार हैं. भारत में 10 तरह के सांप ही जहरीले हैं. जरूरी नहीं है कि जिस सांप ने काटा है वो जहरीला ही हो. इसलिए ऐसे वक्त में धैर्य रखें और शीघ्र चिकित्सकीय सहायता जरूरी है.
ये भी पढ़ें- शिव मंदिर से लिपटे रहे 'नागराज', श्रद्धालु मान रहे शुभ संयोग