ETV Bharat / state

भोजपुर में भी सज गया मां दुर्गा का दरबार, आकर्षक पूजा पंडालों में मेले जैसा नजारा - latest news

भोजपुर में कई जगह नवरात्रि के चलते पूजा पंडाल लगाए गए हैं. इन पूजा पंडालों में मां दुर्गा की खूबसूरत प्रतिमा स्थापित की गईं हैं.

durga-puja-on-navratri-in-bhojpur
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:05 PM IST

भोजपुर: नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, जिले में कई जगह पंडाल सजाए गए हैं. जहां मां के दिव्य स्वरूपों की खुबसूरत मूर्तियों की स्थापना की गई है.

भोजपुर में दोपहर बाद मां के इन दरबारों के पट खोले गए. वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच मां दुर्गा का पट खुला. पट खुलते ही युवा मां की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान लोगों ने मां के दरबार में आरती भी की. आस्था के नौ दिनों के बीच जिले के कई जगहों पर लगाए गए पूजा पंडालों में मेले जैसा नजारा है.

'प्यारा सजा है दरबार भवानी'

बारिश और आस्था...
मां की मूरत देखने के लिए लोग गांव देहात से जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, चंदवा मोड़ नवादा, अनाइठ, कोइलवर में भी एक से बढ़कर एक पंडाल देखने के लिए लोग जा रहे हैं. बारिश का असार इस बार खासा देखा जा रहा है. इसके चलते लोगों की भीड़ पिछले वर्ष के मुताबिक कम देखने को मिल रही है. कई जगह रात्रि में देवी जागरण, तो कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, भोजपुर में आजाद कला मंदिर, जनता ड्रामेटिक, नवोदय पूजा समिति और सरस्वती कला केंद्र में भी लोगो की भीड़ देर शाम के बाद देखी गई.

भोजपुर: नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, जिले में कई जगह पंडाल सजाए गए हैं. जहां मां के दिव्य स्वरूपों की खुबसूरत मूर्तियों की स्थापना की गई है.

भोजपुर में दोपहर बाद मां के इन दरबारों के पट खोले गए. वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच मां दुर्गा का पट खुला. पट खुलते ही युवा मां की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान लोगों ने मां के दरबार में आरती भी की. आस्था के नौ दिनों के बीच जिले के कई जगहों पर लगाए गए पूजा पंडालों में मेले जैसा नजारा है.

'प्यारा सजा है दरबार भवानी'

बारिश और आस्था...
मां की मूरत देखने के लिए लोग गांव देहात से जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, चंदवा मोड़ नवादा, अनाइठ, कोइलवर में भी एक से बढ़कर एक पंडाल देखने के लिए लोग जा रहे हैं. बारिश का असार इस बार खासा देखा जा रहा है. इसके चलते लोगों की भीड़ पिछले वर्ष के मुताबिक कम देखने को मिल रही है. कई जगह रात्रि में देवी जागरण, तो कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, भोजपुर में आजाद कला मंदिर, जनता ड्रामेटिक, नवोदय पूजा समिति और सरस्वती कला केंद्र में भी लोगो की भीड़ देर शाम के बाद देखी गई.

Intro:पट खुलते ही माई मुस्कईली

भोजपुर।

नवरात्र का आज सातवां दिन है आज मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. आज माँ का पट खुल जाता है और लोग माँ के स्वरूप का दिव्य दर्शन करते हैं. भोजपुर में भी दोपहर के बाद कई जगह पूजा पंडालों में बने मां की प्रतिमा के पट खुल गया. वैदिक मंत्रउच्चारण के बीच मां दुर्गा का पट खुल गया भोजपुर के कई जगह भव्य पंडाल बनाए गए हैं. पट खुलते ही युवा माँ के प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे.


Body:मां की मूरत देखने के लिए लोग गांव देहात से जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं.वही चंदवा मोड़ नवादा, अनाइठ,कोइलवर में भी एक से बढ़कर एक पंडाल देखने के लिए लोग जा रहे हैं. बारिश का असार इस बार खासा देखा जा रहा है लोगो की भीड़ अन्य वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम दिख रही है फिर भी लोग अपने घरों से निकलकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए पंडाल पहुंच रहे हैं. मां की मूरत देख लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहा है.कई जगह रात्रि में देवी जागरण तो कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.वही भोजपुर में आजाद कला मंदिर,जनता ड्रामेटिक, नवोदय पूजा समिति व सरस्वती कला केंद्र में भी लोगो की भीड़ देर शाम के बाद देखी गई.

बाइट-प्रदीप कु०तिवारी(पूजा पंडाल सदस्य)
बाइट-शिवकुमार यादव(अध्यक्ष पूजा समिति)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.