भोजपुर: जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट का है. जहां लुटेरों की गोली से एक एटीएम गार्ड की मौत हो गई थी. भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी एटीएम गार्ड लाल साहब सिंह का शव पैतृक गांव लाया गया.
ये भी पढ़ें..पटना: ATM में पैसा डाल रहे बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या, 9 लाख रुपये लूटे
गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम
शव पैतृक गांव सिकरिया पहुंचते ही कोहराम मच गया. महिलाओं के रोने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. एक तरफ जहां गांव के ग्रामीण गार्ड लाल साहब सिंह के बहादुरी पर गर्व कर रहे थे. वहीं अपने के बिछड़ने का गम भी सता रहा था.
ये भी पढ़ें..होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहराव
पैसा बचाने की कोशिश में गार्ड को लगी गोली
गौरतलब हो कि शुक्रवार को पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश लोड करने पहुंचे सुरक्षा गार्ड लाल साहब सिंह को लुटेरों ने गोली मार दी थी और 9 लाख रुपये लूट लिए थे. पैसा बचाने की कोशिश में गार्ड को गोली मारी गई थी.
घर में अकेले कमाने वाले सदस्य थे
घर के कमाऊ सदस्य के रूप में एकमात्र लाल साहब सिंह थे. जो लगभग 3 वर्षों से अपनी निजी लाइसेंस दोनाली बंदूक लेकर बैंक गार्ड का नौकरी करते थे. पिता अखिलेश सिंह और बड़े भाई लालेश्वर सिंह को गार्ड लाल साहब सिंह से काफी उम्मीद थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लाल साहेब दिल के बहुत धनी व्यक्ति थे और पूरे परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे.