भोजपुर: आरा में देर शाम अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. इस मामले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं, मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार आरा में रस्सी बगान के समीप एक कंपाउंडर समेत दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी. बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी इस वारदात को अंजाम देते ही फरार हो निकले. घायल में एक का नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है, जबकि दूसरे का नाम मनीष बताया जा रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दोनों की हालत गंभीर
अपराधियों की गोली से घायल हुए दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. लोगों से पूछताछ जारी है. वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक युवकों को लगी गोलियां निकाल ली गईं हैं.