भोजपुर: जिले में लगातार बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. अपराधी कानून को नजरअंदाज करते हुए आए दिन अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना इलाके का है. यहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
युवक को मारी गोली
बता दें कि गोली लगने की वजह से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
युवक अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों ने युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.