भोजपुर: बिहार के भोजपुर में बैंक लूटने की कोशिश (Bank robbery attempt in Bhojpur) करने वाले अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को शाहपुर के बिलौटी ग्रामीण बैंक में तीन की संख्या में अपराधी बैंक लूटने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षागार्ड और बैंक प्रबंधक की सजगता से अपराधी बैंक नहीं लूट पाए. उल्टा उनको मौके से जान बचा कर भागना पड़ा था. इस क्रम में भोजपुर पुलिस ने तत्काल तकनीकी आधार और छापेमारी की बदौलत 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को कट्टा, नकली पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः Bhojpur News: .. तो धोखा दे गई पिस्टल, भोजपुर में बैक लूट की कोशिश नाकाम.. वारदात CCTV में कैद
एसपी ने किया मामले का खुलासाः भोजपुर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. इस दौरान एसपी ने बताया कि घटना के बाद केस दर्ज किया गया और जगदशीपुर डीएसपी के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाई गई. इसमें शाहपुर थाना अध्यक्ष और डीआईओ की टीम शामिल थी. तकनीकी आधार का ज्यादा सहारा लेते हुए लगातार छापेमारी शुरू की गई. इसमें बैंक लूटने का जिस दिन प्रयास किया गया था. उसी दिन दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया था. साथ ही बचे दो अपराधियों को अगले दिन पकड़ा गया.
गिरफ्तार आरोपियों के पास मिला हथियारः सभी से बारी-बारी से पूछताछ की गई तो सभी ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इनके पास से दो देसी कट्टा, एक नकली पिस्टल और 8 गोली के साथ एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपियों में धोबहा ओपी क्षेत्र के लछु टोला के तीन बदमाश हैं. इनका नाम नीतीश कुमार, जितेंद्र और रंजीत है. चौथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर का निवासी है. इसका नाम राहुल कुमार बताया गया. इस घटना के पूर्व बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मंदिर कैम्पस में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा से 5 जनवरी को 31 हजार रुपये की लूट हुई थी. उस बैंक लूटकांड को भी इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था.
"घटना के बाद केस दर्ज किया गया और जगदशीपुर डीएसपी के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाई गई. तकनीकी आधार का ज्यादा सहारा लेते हुए लगातार छापेमारी शुरू की गई. इसमें बैंक लूटने का जिस दिन प्रयास किया गया था. उसी दिन दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया था. साथ ही बचे दो अपराधियों को अगले दिन पकड़ा गया. इनके पास से दो देसी कट्टा, एक नकली पिस्टल और 8 गोली के साथ एक चोरी की बाइक बरामद की गई है" - प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर