आरा: बिहार के आरा में दहेज के लिए एक गर्भवती विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां मृतिका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ला के मीठा कुंआ के पास का है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक महिला के गर्भ में 5 महीने का बच्चा भी पल रहा था. जहां मां की हत्या के बाद बच्चे की भी मौत होने की बात सामने आ रही है.
पढ़ें-Arrah Crime News: दहेज की बलि चढ़ी महिला, मृतक का भाई बोला- 'ससुराल वालों ने मार डाला'
5 महीने पहले हुई थी शादी: मृतिका रामगढ़िया मोहल्ला निवासी उज्जवल उर्फ अविनाश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी नेहा सोनी है. जिसकी शादी दिसंबर 2022 में काफी धूमधाम के साथ अविनाश कुमार के साथ हुई थी. जहां शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच महिला के पति और उसके घर वालों ने विवाहिता के परिजनों से बाइक और नगद रुपए की मांग करने लगे. जब मायके वाले गरीबी की वजह से डिमांड किए गए रुपए और गाड़ी नहीं दे पाए तो उसके पति और ससुराल वालों ने नेहा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत विवाहिता ने अपने मायके वालों से भी की थी.
पहले हुआ चुका था मामले का निपटारा: इस बात को लेकर मायके वालों और ससुराल वालों के बीच स्थानीय लोगों के द्वारा मध्यस्था कर मामले का निपटारा भी कर दिया था. वहीं पति और परिवार वालों ने दहेज के विवाद को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी. इसकी जानकारी जैसे ही मृतिका के मायके वालों को मिली उनके द्वारा तत्काल नगर थाना पुलिस इसकी सूचना दी गई. जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप: नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ बंजारी मोहल्ला निवासी और मृतिका के पिता अरूण कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी रामगढ़िया मुहल्ला के उज्जवल उर्फ अविनाश कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी बेटी नेहा सोनी को उसके पति और परिवार के लोग दहेज की डिमांड कर प्रताड़ित करते थे. हम लोगों ने कई बार समझाया भी लेकिन वो लोग नहीं मान रहे थे और मेरी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे. जहां आज उन लोगों ने मेरी बेटी की हत्या कर दी. वहीं इस घटना की फोन पर पुष्टि करते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि एक विवाहिता की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही है. पुलिस इस मामले में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है।
"मेरी बेटी की शादी रामगढ़िया मोहल्ला के उज्जवल उर्फ अविनाश कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी बेटी नेहा सोनी को उसके पति और परिवार के लोग दहेज की डिमांड कर प्रताड़ित करते थे. हम लोगों ने कई बार समझाया भी लेकिन वो लोग नहीं मान रहे थे और मेरी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे. जहां आज उन लोगों ने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना में सिर्फ मेरी बेटी को ही उन लोगों ने नहीं मारा बल्कि मेरी बेटी के गर्भ में 5 महीने का जो बच्चा पल रहा था उसे भी इन लोगों ने मार डाला है."-अरूण कुमार, मृतका के पिता
"एक विवाहिता की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही है. पुलिस इस मामले में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है."-प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर