भोजपुर: लॉक डाउन की वजह से आम से लेकर खास लोग भी परेशान हैं. वहीं, गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स का व्यापार करने वाले बिजनसमैन भी खासे परेशानी में हैं. सभी कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानें लॉक डाउन की वजह से बंद पड़ी हैं. जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मई महीने में गर्मी में दुकानें बंद होने से लोगों को कोल्ड ड्रिंक्स नहीं मिल पा रहा है.
लॉक डाउन की वजह से सिर्फ जरुरत की ही दुकानें खुली हैं. जिनमें इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, दवा, किराना, ऑटोमोबाइल, टायर, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खोलने का आदेश है. ऐसे में बढ़ती गर्मी में लोगों का पसंदीदा कोल्डड्रिंक मार्केट में नहीं मिल रहें हैं. ज्यादातर कोल्डड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर दुकान को बंद रखकर लॉक डाउन का पालन कर रहें हैं. जिसके कारण कोल्डड्रिंक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रही है.
नुकसान उठा रहे व्यापारी
कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर उदय कुमार का कहना है कि गर्मी के महीनों में उनका व्यापार काफी अच्छे से चलता है. लेकिन इस साल गर्मी के महीने में ही लॉक डाउन की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मजदूरों को घर बैठाकर ही पैसे का भुगतान कर रहे हैं, जिससे काफी नुकसान सहना पड़ रहा है.