ETV Bharat / state

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: CBI हत्यारों की सूचना देने वालों को देगी इनाम, चिपकाया पोस्टर - ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड

ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीबीआई काफी अच्छा काम कर रही है. सीबीआई ने सभी आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया है. जल्द ही सीबीआई इसमें खुलासा करेगी.

CBI ने आरा में चिपकाया पोस्टर
CBI ने आरा में चिपकाया पोस्टर
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 5:00 PM IST

भोजपुर: जिले में 8 साल पहले हुए ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में अभी तक सीबीआई को सफलता नहीं मिली है. अब एक बार फिर से ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड सुर्खियों में है. ऐसे में सीबीआई ने भोजपुर के कई चिन्हित जगहों पर पोस्टर चिपका कर लोगों से मदद की अपील कर रही है. साथ ही उन्हें सूचना देने वाले लोगों को 10 लाख रुपये ईनाम के रूप में देने की बात कह रही है.

पोस्टर में अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. साथ ही सीबीआई ने लोगों को आश्वस्थ भी किया है कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

'काफी अच्छा काम कर रही सीबीआई'
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सीबीआई ने पोस्टर जारी किया था. अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर बार-बार क्यों सीबीआई को लोगों की मदद लेनी पड़ रही है. वहीं, जब इस संबंध में ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीबीआई काफी अच्छा काम कर रही है. सीबीआई ने सभी आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया है. जल्द ही सीबीआई इसमें खुलासा करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूरा मामला
बता दें कि आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में 1 जून 2012 को सुबह 4 बजे टहलने निकले ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद मुखिया समर्थकों में काफी गुस्सा था और उनकी ओर से आरा और पटना में जमकर बवाल भी मचाया गया था. इस कांड में भोजपुर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. वहीं, इसके बाद इस केस को सीबीआई के जिम्मे में सौंप दिया गया.

भोजपुर: जिले में 8 साल पहले हुए ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में अभी तक सीबीआई को सफलता नहीं मिली है. अब एक बार फिर से ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड सुर्खियों में है. ऐसे में सीबीआई ने भोजपुर के कई चिन्हित जगहों पर पोस्टर चिपका कर लोगों से मदद की अपील कर रही है. साथ ही उन्हें सूचना देने वाले लोगों को 10 लाख रुपये ईनाम के रूप में देने की बात कह रही है.

पोस्टर में अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. साथ ही सीबीआई ने लोगों को आश्वस्थ भी किया है कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

'काफी अच्छा काम कर रही सीबीआई'
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सीबीआई ने पोस्टर जारी किया था. अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर बार-बार क्यों सीबीआई को लोगों की मदद लेनी पड़ रही है. वहीं, जब इस संबंध में ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीबीआई काफी अच्छा काम कर रही है. सीबीआई ने सभी आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया है. जल्द ही सीबीआई इसमें खुलासा करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूरा मामला
बता दें कि आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में 1 जून 2012 को सुबह 4 बजे टहलने निकले ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद मुखिया समर्थकों में काफी गुस्सा था और उनकी ओर से आरा और पटना में जमकर बवाल भी मचाया गया था. इस कांड में भोजपुर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. वहीं, इसके बाद इस केस को सीबीआई के जिम्मे में सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.