ETV Bharat / state

आरा में हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन के भाई को लगी गोली - अफरा तफरी का माहौल

आरा में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दुल्हन का भाई जख्मी हो गया. गोली किसने और कैसे चलाई ये पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दुल्हन का भाई गोली लगने से घायल
दुल्हन का भाई गोली लगने से घायल
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 12:50 PM IST

भोजपुर: जिले के आरा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं भी घट रही है. कुछ ऐसा ही मामला बिहिया थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड़ में देखने को मिला है. जहां जयमाला के वक्त हो रहे हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई को अचानक गोली लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. गोली किसने और कैसे चलाई इसकी जानकारी नहीं है.

हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली
हर्ष फायरिंग में बच्चे के जख्मी होने की जानकारी जैसे ही वहां शादी समारोह में जुटे लोगों को लगी उनके बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजन जख्मी बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए. जहां चिकित्सक ने घायल किशोर की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

दुल्हन का भाई गोली लगने से घायल
जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया अस्पताल रोड निवासी संतोष साह का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है. जख्मी प्रिंस कुमार को गोली दाहिने साइड पेट में लगी है. चिकित्सकों के मुताबिक गोली पेट में ही फंसी हुई है. बहरहाल संतोष साह की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी कल थी. उसकी बारात नवाडीह गांव से बिहिया थाना क्षेत्र के बिहियां अस्पताल रोड आई हुई थी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जबकि हर्ष फायरिंग में बच्चा जख्मी होने की घटना के बारे में जिले का कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे पर बोलने से साफ मना कर रहा है.

भोजपुर: जिले के आरा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं भी घट रही है. कुछ ऐसा ही मामला बिहिया थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड़ में देखने को मिला है. जहां जयमाला के वक्त हो रहे हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई को अचानक गोली लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. गोली किसने और कैसे चलाई इसकी जानकारी नहीं है.

हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली
हर्ष फायरिंग में बच्चे के जख्मी होने की जानकारी जैसे ही वहां शादी समारोह में जुटे लोगों को लगी उनके बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजन जख्मी बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए. जहां चिकित्सक ने घायल किशोर की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

दुल्हन का भाई गोली लगने से घायल
जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया अस्पताल रोड निवासी संतोष साह का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है. जख्मी प्रिंस कुमार को गोली दाहिने साइड पेट में लगी है. चिकित्सकों के मुताबिक गोली पेट में ही फंसी हुई है. बहरहाल संतोष साह की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी कल थी. उसकी बारात नवाडीह गांव से बिहिया थाना क्षेत्र के बिहियां अस्पताल रोड आई हुई थी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जबकि हर्ष फायरिंग में बच्चा जख्मी होने की घटना के बारे में जिले का कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे पर बोलने से साफ मना कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.