भोजपुर: सिविल कोर्ट में गुरुवार को गेट पर तैनात एक बीएमपी जवान ने वकील की पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित वकील ने साथी वकीलों को घटना की सूचना दी तो मामला गर्म हो गया. वकीलों ने आरोपी जवान पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
दरअसल, आरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार अपने क्लाइंट से मिलने कोर्ट परिसर से बाहर जा रहे थे. तभी कोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों में से एक ने उनसे बाहर जाने की वजह पूछी. कहा जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. वकील का आरोप है कि जवान ने उनके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें:- कृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला: तेजस्वी
'मामले को जानबूझ कर तूल दे रहे वकील'
फिलहाल आरा कोर्ट के सभी वकील आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की बात कर रहे हैं. वहीं बीएमपी जवान ने अपनी सफाई में बताया कि सिर्फ नोकझोंक हुई है. उन्होंने कहा कि यह तब हुआ जब वकील बिना पास के किसी आदमी को कोर्ट परिसर में ला रहे थे. तब सुरक्षा के मद्देनजर उस व्यक्ति को रोका गया. जिसके बाद वकील ने नाराज होकर बीएमपी जवान को गाली दे दी. उन्होंने कहा कि वकीलों द्वारा जानबूझ कर मामले को तूल दिया जा रहा है.