भोजपुर: प्रदेश में लागातर करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोग परेशान हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस बीच जिले के युवा चित्रकार मास्क पर भोजपुर की प्रसिद्ध कोहबर और पिड़ीया चित्र शैली के माध्यम से मास्क बना कर बेच रहे है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही इन मास्क पर बने पेंटींग के माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
सर्जना न्यास से जुड़े लोग बना रहे डिजाइनर मास्क
इसके अलावे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक वीर बांकुड़ा बाबू वीर कुंवर सिंह और ऐतिहासिक आरा हाउस की चित्रों वाले मास्क लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. गैर सरकारी संस्था सर्जना न्यास के अध्यक्ष चित्रकार संजीव सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी चित्रो को हम मास्क पर उकेरने में लगे हैं. सर्जना से जुड़े लोग कपड़े का मास्क बना रहे हैं, जिसे साफ कर दोबारा उपयोग किया जा सकता है. संजीव सिन्हा इन मास्क पर चित्रकारी में लगे हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे अपनी बात
वहीं अमृता दुबे भोजपुरी चित्रकला को एप्लिक के माध्य्म से बनाकर मास्क को और बेहतरीन बनाने में जुटी हैं. सर्जना न्यास के लोग सांस्कृतिक रूप से दुसरों को जागरूक करने में लगे हैं. रोजाना कोरोना वायरस को केंद्र मे रखकर चित्र के साथ-साथ भोजपुरी चित्र शैली कोहबर और पिड़ीया मे मास्क बना रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनी बातें पहुंचा रहें हैं. इनके पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
लोगों में मास्क की बढ़ रही डिमांड
नये तरह के डिज़ाइनर मास्क लोगो को खुब पसंद आ रहे है. इसकी डिमांड लोगों में काफी बढ़ रही है. इससे सुरक्षा के साथ लोगों को संस्कृति गौरव बोध होता है. मास्क पर भोजपुरी लोककला का चित्रण इसे आकर्षक बनाता है. इस कार्य में मदुरई, दीपा श्रीवास्तव, मालती देवी, डैजी गुप्ता, जुही देवी आदी लोग मिल कर अपने हुनर को सही दिशा देने में लगे हैं.