ETV Bharat / state

भोजपुर में SHO समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी - भोजपुर में दस पुलिसकर्मी निलंबित

भोजपुर एसपी ने अवैध शराब के मामले में छापेमारी को लेकर आदेश का उल्लंघन करने पर थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही छापेमारी कर शराब बनाने वाले उपकरण समेत शराब की बरामदगी की गई है.

थानाध्यक्ष निलंबित
थानाध्यक्ष निलंबित
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 3:13 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में एसपी विनय तिवारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Bhojpur SP Suspended Ten Constables) कर दिया है. यह कार्रवाई आदेश का उल्लंघन करने के मामले में की गई है. इस कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

इसे भी पढ़ें: शराब माफिया से सांठगांठ के चलते अंबा थानाध्यक्ष निलंबित, SP ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि बीते 2 दिसंबर को रात करीब 11:00 बजे एसपी विनय तिवारी को ग्रामीणों से गुप्त सूचना मिली थी कि अहिरपुरवा में दो लोग अवैध शराब का निर्माण (Manufacture Of Illegal Liquor In Bhojpur) और बिक्री का काम कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी विनय तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टाउन थाना थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को तत्काल छापेमारी कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब कांडः बेतिया एसपी ने की 13 के मौत की पुष्टि, नौतन थानाध्यक्ष समेत एक चौकीदार निलंबित

रात करीब 11:30 बजे टाउन थाना की पुलिस ने वजीरगंज अहिरपुरा इलाके में छापेमारी (Raid In Wazirganj Ahirpura) की. जहां से दो भाइयों को पकड़ कर थाने लाया गया. थाना पहुंचने के बाद दोनों भाई हंगामा करने लगे. दोनों भाईयों की जब माउथ एनालाइजर से जांच की गई तो, दीप नारायण सिंह की जांच में 154m अल्कोहल की मात्रा पाई गई. जबकि दूसरे भाई श्रीकांत सिंह के जांच में अल्कोहल की मात्रा नहीं पाई गई. इंस्पेक्टर ने एसपी को फोन कर एक भाई के शराब नहीं पीने की सूचना दी.

एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि क्षेत्र में जहां भी शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है, वहां छापेमारी की जाए. लेकिन थानाध्यक्ष ने वहां छापेमारी नहीं की और न ही घर की तलाशी ली. वहीं, अगले दिन 3 दिसंबर को दूसरी विशेष टीम भेजकर छापेमारी कराई गई. जहां से अवैध शराब का उपकरण और शराब आदि बरामद की गई. जिसके बाद दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया.

आरोपित दोनों भाइयों की जांच के बाद एक भाई श्रीकांत सिंह को छोड़ दिया गया था. जबकि दूसरे आरोपी दीप नारायण सिंह को जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों से लगातार सूचना मिल रही थी की अहिरपुरवा में शराब का कारोबार अभी भी किया जा रहा है. जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष पर आदेश का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. बता दें कि एक महीना पहले थानाध्यक्ष शंभू भगत डीजीपी से इनाम पाए थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में एसपी विनय तिवारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Bhojpur SP Suspended Ten Constables) कर दिया है. यह कार्रवाई आदेश का उल्लंघन करने के मामले में की गई है. इस कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

इसे भी पढ़ें: शराब माफिया से सांठगांठ के चलते अंबा थानाध्यक्ष निलंबित, SP ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि बीते 2 दिसंबर को रात करीब 11:00 बजे एसपी विनय तिवारी को ग्रामीणों से गुप्त सूचना मिली थी कि अहिरपुरवा में दो लोग अवैध शराब का निर्माण (Manufacture Of Illegal Liquor In Bhojpur) और बिक्री का काम कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी विनय तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टाउन थाना थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को तत्काल छापेमारी कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब कांडः बेतिया एसपी ने की 13 के मौत की पुष्टि, नौतन थानाध्यक्ष समेत एक चौकीदार निलंबित

रात करीब 11:30 बजे टाउन थाना की पुलिस ने वजीरगंज अहिरपुरा इलाके में छापेमारी (Raid In Wazirganj Ahirpura) की. जहां से दो भाइयों को पकड़ कर थाने लाया गया. थाना पहुंचने के बाद दोनों भाई हंगामा करने लगे. दोनों भाईयों की जब माउथ एनालाइजर से जांच की गई तो, दीप नारायण सिंह की जांच में 154m अल्कोहल की मात्रा पाई गई. जबकि दूसरे भाई श्रीकांत सिंह के जांच में अल्कोहल की मात्रा नहीं पाई गई. इंस्पेक्टर ने एसपी को फोन कर एक भाई के शराब नहीं पीने की सूचना दी.

एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि क्षेत्र में जहां भी शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है, वहां छापेमारी की जाए. लेकिन थानाध्यक्ष ने वहां छापेमारी नहीं की और न ही घर की तलाशी ली. वहीं, अगले दिन 3 दिसंबर को दूसरी विशेष टीम भेजकर छापेमारी कराई गई. जहां से अवैध शराब का उपकरण और शराब आदि बरामद की गई. जिसके बाद दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया.

आरोपित दोनों भाइयों की जांच के बाद एक भाई श्रीकांत सिंह को छोड़ दिया गया था. जबकि दूसरे आरोपी दीप नारायण सिंह को जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों से लगातार सूचना मिल रही थी की अहिरपुरवा में शराब का कारोबार अभी भी किया जा रहा है. जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष पर आदेश का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. बता दें कि एक महीना पहले थानाध्यक्ष शंभू भगत डीजीपी से इनाम पाए थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.