भोजपुर : छठ महापर्व को बिहार के भोजपुर जिले के बेलाउर सूर्य मंदिर में लाखों की संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं. इसकी तैयारियां भी अब अंतिम चरण में है. प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में इसको लेकर उत्साह भी जबरदस्त है. छठ व्रती हर साल यहां आकर छठ मनातीं हैं और मनोकामना सिक्का लेकर जाते हैं. मनोकामना सिक्के की भी अनोखी मान्यता है. यहां अर्घ्य देने देश विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं.
बेलाउर सूर्य मंदिर में छठ पूजा : ज़िला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भोजपुर ज़िले के बेलाउर गांव में सूर्य मंदिर के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि इस तालाब में छठ करने का खास महत्व है. यहां दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं. जब छठ व्रतियों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो मनोकामना सिक्के को वापस कर दिया जाता है. मंदिर के प्रवक्ता के मुताबिक हर साल 70 फीसदी सिक्के वापस आते हैं. उनका कहना है कि उसी से हम लोगों को पता चलता है कि इनकी मनोकामना पूर्ण हो गई है.
व्रतियों की होती है मनोकामना पूर्ण : बेलाउर सूर्य मंदिर के इतिहास को लेकर मिंटू चौधरी ने बताया की मौनी बाबा नाम के संत ने 1949 में इस मंदिर की स्थापना की थी, तबसे यहां छठ पूजा का सिलसिला जारी है. सालों से यहां छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ रही है. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से यहां व्यवस्थाएं की जाती हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है. खरना के दिन से ही दूर-दराज़ से लोग पहुंचने लगते हैं. दिर परिसर में ही खाना बनाकर खाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं.
''बेलाउर मंदिर छठ घाट पर जो श्रद्धालु छठ करने आते हैं उनकी मनौती पूर्ण होती है. इसीलिए इसका महत्व है. आज तक जितने भी श्रद्धालु यहां आए हैं वो खाली हाथ नहीं लौटा है. हम लोग यहां पर मनोकामना सिक्का भी देते हैं. मनोकामना पूर्ण होने पर सिक्के को लौटाना होता है. हर साल 70 फीसदी सिक्के लौट आते हैं. उसी से हम लोगों को पता चलता है कि श्रद्धालुओं की मनौती पूर्ण हो रही है.'' - मिंटू चौधरी, प्रवक्ता, बेलाउर सूर्य मंदिर
स्थानीय लोगों की मदद से होता है आयोजन : उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर सूर्य मंदिर के विशाल आयोजन में स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी अहम रहती है. स्थानीय लोग बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की मदद करते हैं. छठ व्रती को कोई समस्या न हो, इसका ख्याल रखते हैं.
ये भी पढ़ें-
- नहाय खाय को लेकर गंगा घाटों पर छठव्रतियों की भीड़, स्नान के बाद की गई भगवान भास्कर की पूजा
- छठ महापर्व पर सुरक्षा की तैयारी, सभी घाटों और चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
- छठ महापर्व के पहले दिन नहाए खाए को लेकर कद्दू से पटे बाजार, लोग जमकर कर रहे खरीदारी
- 'छठी मईया बिहार में इतनी तरक्की दें कि यहां के लोग कहीं नहीं जाए', पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने किया नहाय खाय