भोजपुर: आरा में साइकिल चोरी का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के सामने कोचिंग सेंटर के बाहर साइकिल चोरी करने के शक में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की.
चोरी करने का है शक
भोजपुर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. जिस वजह से आमजन त्रस्त हैं. पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं के बराबर होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में अब लोग ऑन स्पॉट फैसला करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा में देखने को मिला जब एक कोचिंग संस्थान के बाहर साइकिल चोरी करने के शक में एक व्यक्ति को पकड़क पिटाई कर दी.मामला नवादा थाना क्षेत्र के जी रोड स्थित गणित कोचिंग संस्थान के बाहर की है. जहां एक कथित चोर के द्वारा साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी. तभी कोचिंग संचालक ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया.
पुलिस ने बताया
इस मामले पर जिला अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि इस तरह के मामलों में जनता कानून को हाथ में लेने के बजाय तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. उन्होंने यह भी कहा कि आज मॉब लिंचिंग जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस पूरे मामले पर आरोपी ने अपने आप को कारिसात निवासी विजय कुमार सिंह बताया है. लेकिन, बार-बार अपना घर अलग अलग जगह बता रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है.