बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : भोजपुर जिले के बरहरा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा. दरअसल, यहां से 6 बार विधायक रह चुके राघवेन्द्र प्रताप सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, वर्तमान में यह सीट आरजेडी के पास है.
बरहरा विधानसभा सीट पर एमवाई (यादव-मुस्लिम) समीकरण चलता है. हालांकि, यहां ब्राह्मण, राजपूत, कायस्थ, बनिया और दलितों की अच्छी संख्या है.
- 2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, बरहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 84 हजार 347 वोटर्स हैं.
- इनमें 1 लाख 58 हजार 951 पुरुष मतदाता हैं.
- 1 लाख 25 हजार 389 महिला वोटर्स शामिल हैं.
कौन फतह करेगा बरहरा का चुनावी मैदान?
इस बार चुनाव में सीट शेयरिंग के तहत महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरी ओर एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार हुंकार भर रहे हैं. अन्य पार्टियों में जाप और आरएलएसपी के उम्मीदवार भी हैं.
पार्टी | उम्मीदवार का नाम |
RJD | सरोज यादव |
BJP | राघवेंद्र प्रताप सिंह |
RLSP | सियामती राय |
JAP | रघुपति यादव |