भोजपुर: जिले के महानायक वीर बांकुरा वीर कुंवर सिंह का संग्रहालय आज बदहाल स्थिति में है. इस स्थल के चारो ओर गंदगी फैली रहती है. लेकिन, इसको लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. लोगों का कहना है कि वीर कुंवर की जंयती पर सब ठीक कर दिया जाता है और बाद में इसका हाल ऐसा ही रहता है.
वीर कुंवर सिंह का संग्रहालय का हाल बुरा
दरअसल, जिले के जगदीशपुर में 1857 क्रांति के महानायक वीर बांकुरा वीर कुंवर सिंह का जन्म हुआ था. यहीं से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से चुनावी सभा के दौरान विकास की गंगा बहाने की बातें कही गई. लेकिन आज तक ऐसे वादें धरातल पर नहीं उतर पाये.
झांझरिया पोखरा में लोग करते हैं मल-मूत्र
वीर कुंवर सिंह के स्मृति के लिए बनाये गये झांझरिया पोखरा आज अपनी उपेक्षा और बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पोखरे के चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इतना ही नहीं व्यवस्था का आलम यह है कि वीर कुंवर सिंह के इस ऐतिहासिक पोखरे का प्रयोग लोग शौच करने और मूत्र उत्सर्जित करने के लिए करते हैं. साथ ही पोखरे के किनारे अतिक्रमण कर बने अवैध दुकानों से निकलने वाले कचरें भी यहीं फेंकें जाते हैं. जिससे वहां जाने वाले लोगों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है. वैसे तो स्थानीय नगर पंचायत के माध्यम से इस ऐतिहासिक पोखरे के सौंदर्यीकरण की पहल की जाती रही है. लेकिन स्थानीय प्रशासन सारी कुव्यवस्थाओं को नजरअंदाज कर रही है.
यह भी पढ़े- अयोध्या से बक्सर पहुंची भगवान श्री राम की बारात, नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
जगदीशपुर के चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि वीर कुंवर सिंह के नाम पर अभी तक सिर्फ राजनीति ही होती रही है. राज्य सरकार समेत स्थानीय सांसद, विधायक की ओर से कोई भी समुचित प्रयास या पहल नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि जिसके फलस्वरूप ऐतिहासिक धरोहरों का समुचित विकास नहीं हो पाया है.
वीर कुंवर सिंह को लेकर लोग जागरूक नहीं
चेयरमैन ने कहा कि विकास कार्यों में प्रशासन का जरा भी सहयोग नहीं मिल पाता है. साथ ही लोगों में भी जागरुकता की कमी है जिसके फलस्वरूप कुव्यवस्था का आलम दिख रहा है. वीर कुंवर सिंह ने देश को बहुत ही आसानी से अपने जीवन का बलिदान दे दिया. लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उनके ही लोग उन्हें आज उपेक्षित महसूस करवाएंगे.