भागलपुरः बिहार के भागलपुर से सटे नवगछिया में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Bhagalpur) कर देने का मामला सामने आया है. जाह्नवी चौक से तेतरी दुर्गा स्थान जानी वाली 14 नंबर सड़क पर गरैया गांव के पास शनिवार की सुबह बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मी को गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक एलएनटी फाइनेंस कंपनी का फिल्ड अफसर नकुल पासवान था. वह पूर्णिया जिले के टीकापट्टी का रहने वाला था.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
दो गोली चलने की सुनी गई आवाजः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन बाइक सवार जगतपुर गांव की ओर से जाह्नवी चौक की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में उनलोगों को दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी. उनलोगों ने देखा एक बाइक सवार सड़क पर गिरा हुआ है और दो बाइक पर सवार लोग तेज गति से जाह्नवी चौक की ओर भाग रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस क्रम में अपराधियों ने मृतक बाइक सवार के बैग को भी अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसे में प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने लूट पाट के इरादे से बाइक सवार की हत्या कर दी है.
घटना स्थल से जूता और खोखा बरामदः घटना के बाद मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिवार वालों को दे दिया. मामले में मृतक युवक के पिता टीकापट्टी निवासी उमेश पासवान के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की बाइक, मोबाइल, एक पैर का जूता और एक खोखा घटनास्थल से मिला है.
एसपी खुद कर रहे जांचः हत्या की खबर पाकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने पुलिस कर्मियों से घटना की बाबत जानकारी ली और टावर लोकेशन के आधार पर घटना स्थल पर मौजूद मोबाइल नंबरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. नवगछिया के एसपी ने ग्रामीण बैंक पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की गहन पड़ताल की है. फुटेज में यह पाया गया है कि घटना के वक्त ग्रामीण बैंक के पास दो बाइक पर सवार चार लोग जाह्नवी चौक की ओर जाते हुए दिखे हैं. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आशंका जताई है कि लूट पाट के मकसद से ही युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. घटना में शामिल बदमाशों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
"आशंका है लूट पाट के मकसद से हत्या की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. जो भी इस घटना में शामिल है, उसे छोड़ा नहीं जायेगा"- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया