भागलपुरः जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के इलाके में तब हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता चला कि नूरपुर पंचायत में एक युवक कोरोना हॉटस्पॉट सिवान से लौटा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मेडिकल टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जेएलएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.
रविवार को ही पहुंचा भागलपुर
युवक की पहचान नूरपुर निवासी पप्पू साह के रूप में हुई है. कोरोना वायरस की जांच के लिए उसके नमूने भेज दिए गए है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसने बताया कि वो प्रेस की गाड़ियों से लिफ्ट लेकर भागलपुर आया है. वहीं, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि युवक रविवार की देर शाम ही नूरपुर पहुंचा था.
बिहार में अब तक 66 मामलों की पुष्टि
बता दें कि सिवान में कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में वहां से आए युवक की जानकारी के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. बिहार में कोरोना के अब तक 66 मामले सामने आए हैं, जिसमें से इलाज के बाद 29 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो चुकी है.