भागलपुर: जिले के मसुदनपुर में 30 वर्षीय सुनील दास ने नशे में फिनायल पी लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना मसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर करेला के हरिजन टोला की है.
नशे में था युवक
मिली जानकारी के अनुसार सुनील रोजाना की तरह बुधवार सुबह काम पर गया और दोपहर में घर खाने आया था. इस दौरान वो काफी नशे में था और उसे पसीना आ रहा था. जिसके बाद पत्नी अंजनी देवी ने पंखा चला दिया और पानी लेने बाहर चली गई. इस दौरान सुनील ने प्लास्टिक के बोतल में रखी फिनाइल को पी लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.
प्लास्टिक बोतल में रखे फिनायल को पिया
हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में गुरुवार को सुबह उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में मृतक सुनील की पत्नी अंजनी देवी ने बताया कि रोज की तरह वो 8 बजे काम पर चले गए. वापस दोपहर करीब एक बजे लौटकर खाना खाये. इस दौरान वो नशे में थे और उन्हें पसीना आ रहा था. जिसके बाद पानी लेने के लिए बाहर चली गई. इसी दौरान प्लास्टिक के बोतल में रखे फिनायल को उसने पी ली.
इलाज के दौरान हुई मौत
अंजनी देवी ने बताया कि पानी लेकर जब वापस आयी, तो देखा कि वह काफी उल्टी कर रहे हैं. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गये. स्थानीय अस्पताल ने इलाज करने से मना करते हुए मायागंज भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. सुनील दास के दो बच्चे हैं. वो करेला चौक पर मिनरल वाटर कंपनी में घर-घर पानी पहुंचाने का काम करता था.