ETV Bharat / state

भागलपुर: मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने खुद को लगायी आग, मौत - पत्नी ने खुद को लगायी आग

मोबाइल फोन को लेकर पती पत्नी में हुए विवाद में पत्नी ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली. सोमवार को 32 वर्षीय महिला रुबी देवी की मौत हो गई.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:32 PM IST

भागलपुर: जिले में मोबाइल फोन को लेकर पती पत्नी में हुए विवाद में पत्नी ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली. आग से काफी जल जाने के कारण सोमवार को 32 वर्षीय महिला रुबी देवी की मौत हो गई. घटना जिले के खरिक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है.

जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. यह मामला मारपीट तक चला गया गया. वहीं रुबी देवी की सास प्रमिला देवी ने मामला शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. कुछ देर बाद महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर लिया.

आरोपी पति गिरफ्तार
महिला के चीखने चिल्लाने के बाद पति सहित आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का काफी प्रयास किया. बाद में रुबी देवी को नवगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार करने के बाद उसे भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वहीं सोमवार को इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई. इस मामले में खरीक थाना पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाईल को लेकर हुआ था विवाद
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृत महिला की सास प्रमिला देवी ने बताया कि उनका बेटा निरंजन मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान मोबाइल फोन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद सुनकर उन्होने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. कुछ देर के बाद घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. उन्होने जाकर देखा तो रूबी देवी ने खुद को आग लगा लिया था. काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया गया और उसे नौगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे भागलपुर भेज दिया. यहां सोमवार को इलाज के क्रम में मौत हो गई.

भाई ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
वहीं मृत महिला रूबी देवी के भाई अंबे कुमार ने दहेज को लेकर आग लगाकर मारने का आरोप पति निरंजन दास पर लगाया है. उन्होंने कहा कि शादी के 9 साल बाद फिर से मेरी बहन से पैसा मांगा जा रहा था. नहीं देने पर मारपीट करते हुए आग लगा दिया गया.

महिला ने पति पर आग लगाने का लगाया आरोप
घटना के बारे में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना के बाद पति मौके से भाग रहा था. गांव वालों ने उसे पकड़कर रखा था और हमें सूचना दी. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं रूबी देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मरने से पहले दर्ज किए गए बयान में रूबी देवी ने अपने पति पर आग लगाने का आरोप लगाया है.

भागलपुर: जिले में मोबाइल फोन को लेकर पती पत्नी में हुए विवाद में पत्नी ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली. आग से काफी जल जाने के कारण सोमवार को 32 वर्षीय महिला रुबी देवी की मौत हो गई. घटना जिले के खरिक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है.

जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. यह मामला मारपीट तक चला गया गया. वहीं रुबी देवी की सास प्रमिला देवी ने मामला शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. कुछ देर बाद महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर लिया.

आरोपी पति गिरफ्तार
महिला के चीखने चिल्लाने के बाद पति सहित आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का काफी प्रयास किया. बाद में रुबी देवी को नवगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार करने के बाद उसे भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वहीं सोमवार को इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई. इस मामले में खरीक थाना पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाईल को लेकर हुआ था विवाद
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृत महिला की सास प्रमिला देवी ने बताया कि उनका बेटा निरंजन मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान मोबाइल फोन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद सुनकर उन्होने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. कुछ देर के बाद घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. उन्होने जाकर देखा तो रूबी देवी ने खुद को आग लगा लिया था. काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया गया और उसे नौगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे भागलपुर भेज दिया. यहां सोमवार को इलाज के क्रम में मौत हो गई.

भाई ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
वहीं मृत महिला रूबी देवी के भाई अंबे कुमार ने दहेज को लेकर आग लगाकर मारने का आरोप पति निरंजन दास पर लगाया है. उन्होंने कहा कि शादी के 9 साल बाद फिर से मेरी बहन से पैसा मांगा जा रहा था. नहीं देने पर मारपीट करते हुए आग लगा दिया गया.

महिला ने पति पर आग लगाने का लगाया आरोप
घटना के बारे में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना के बाद पति मौके से भाग रहा था. गांव वालों ने उसे पकड़कर रखा था और हमें सूचना दी. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं रूबी देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मरने से पहले दर्ज किए गए बयान में रूबी देवी ने अपने पति पर आग लगाने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.