भागलपुरः बिहार में दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी 2021 में प्रस्तावित है. इस बार कोविड-19 के कारण छात्र अप्रैल महीने से लेकर अब तक ऑनलाइन माध्यम से ही अध्ययन कर रहे हैं. वहीं ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार की दिक्कतों के चलते उनकी पढ़ाई बाधित हुई और जिस तरह से स्कूलों में अध्ययन करने के दौरान छात्र समझते थे वैसे ऑनलाइन माध्यम से नहीं समझ पा रहे हैं. ऐसे में भागलपुर जिला प्रशासन ने इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का आदेश जिले के सभी स्कूल को दिया है.
व्हाट्सअप ग्रुप में मिलेंगे नोट्स
इन व्हाट्सएप ग्रुप में सभी विषय के शिक्षक पाठ्यक्रमों का समझाते हुए वीडियो बनाकर और पीडीएफ नोट्स डालेंगे. जिसके माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके उसके लायक तैयार किया जा सके. बीते 27 सितंबर को जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक में यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी आज जिले के सभी स्कूलों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का आदेश जारी कर दिया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया
वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कोविड-19 के कारण अप्रैल महीने से ही स्कूल बंद है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है. ऑनलाइन माध्यम जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप दूरदर्शन या अन्य माध्यमों से बच्चों को अध्ययन कराया गया है. लेकिन फिर भी बच्चे जिस तरह से ऑफलाइन के दौरान अध्ययन करते हैं और समझते हैं वैसा ऑनलाइन से नहीं हो सकता. इसलिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शिक्षा विभाग के समीक्षात्मक बैठक के दौरान आदेश दिया था कि सभी स्कूलों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उस व्हाट्सएप ग्रुप में वैसे छात्र को जोड़ें जो इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. उस व्हाट्सएप ग्रुप में सभी विषय के शिक्षक अपने विषय का वीडियो और पीडीएफ नोट्स डालें. जिससे कि छात्र उसको देखकर समझे और अपने पढ़ाई को सही तरीके से कर सकें.
बिना मोबाइल वाले छात्रों के लिए की गयी यह व्यवस्था
जिन छात्रों के पास मोबाइल नहीं है ऐसे छात्रों के लिए भी जिला प्रशासन ने व्यवस्था किया है. ऐसे छात्र जिनके पास मोबाइल नहीं है, वह अपने स्कूल में जाकर नोट्स को लेकर जेरॉक्स करा सकते हैं. छात्र सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक स्कूल जाकर नोट्स ले सकते हैं. सभी विषय के नोट्स स्कूलों में उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश दिया है.