ETV Bharat / state

भागलपुर: ग्रामीणों ने लगाया राहत शिविर में ताला, बोले- 'बाहर के लोगों से गांव में फैलेगा कोरोना' - ईटीवी भारत संवाददाता

ग्रामीणों ने बताया कि यहा बड़ी संख्या में आबादी है. यहां शिविर नहीं होना चाहिए. शिविर में बाहर से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है. ऐसे में गांव में कोरोना फैलने की आशंका है.

राहत शिविर में ताला
राहत शिविर में ताला
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:11 PM IST

भगालपुर: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य से वापस आने वाले लोगों के लिए आपदा सीमा राहत शिविर बनाया गया है. इन शिविर में बाहर के प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को 14 दिनों के लिए रखा जाता है. इसको लेकर भागलपुर-बांका सीमा के जगदीशपुर प्रखंड में दो जगहों पर राहत शिविर बनाया गया है. जिसमें एक राहत शिविर खिरीबांध स्थित माउंट लिट्रा जी में बनाया गया है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए राहत शिविर में ताला लगा दिया है. ग्रामीणों ने शिविर के गेट एक नोटिस भी लगाया है. इस नोटिस में लिखा है कि यहां पर राहत शिविर नहीं चलेगा, इसे यहां से हटाया जाए.

कोरोना के भय से डरे हुए हैं ग्रामीण
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यहा बड़ी संख्या में आबादी है. यहां शिविर नहीं होना चाहिए. शिविर में बाहर से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है. ऐसे में गांव में कोरोना फैलने की आशंका है. इस वजह से हमलोगों ने राहत शिविर में ताला लगा दिया है. हमलोग यहां पर बाहर से आने वाले एक भी लोग को नहीं रहने देंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बढ़ रहे संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इसकी अवधि समाप्त होने वाली है. हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा. बता दें कि पूरे भारत में अब तक 83 सौ संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इस वायरस के दंश से पूरे भारत में अब तक 273 लोगों को मौत भी हो चुकी है. वहीं, बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़कर 64 हो गया है. जबकि, 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

भगालपुर: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य से वापस आने वाले लोगों के लिए आपदा सीमा राहत शिविर बनाया गया है. इन शिविर में बाहर के प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को 14 दिनों के लिए रखा जाता है. इसको लेकर भागलपुर-बांका सीमा के जगदीशपुर प्रखंड में दो जगहों पर राहत शिविर बनाया गया है. जिसमें एक राहत शिविर खिरीबांध स्थित माउंट लिट्रा जी में बनाया गया है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए राहत शिविर में ताला लगा दिया है. ग्रामीणों ने शिविर के गेट एक नोटिस भी लगाया है. इस नोटिस में लिखा है कि यहां पर राहत शिविर नहीं चलेगा, इसे यहां से हटाया जाए.

कोरोना के भय से डरे हुए हैं ग्रामीण
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यहा बड़ी संख्या में आबादी है. यहां शिविर नहीं होना चाहिए. शिविर में बाहर से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है. ऐसे में गांव में कोरोना फैलने की आशंका है. इस वजह से हमलोगों ने राहत शिविर में ताला लगा दिया है. हमलोग यहां पर बाहर से आने वाले एक भी लोग को नहीं रहने देंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बढ़ रहे संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इसकी अवधि समाप्त होने वाली है. हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा. बता दें कि पूरे भारत में अब तक 83 सौ संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इस वायरस के दंश से पूरे भारत में अब तक 273 लोगों को मौत भी हो चुकी है. वहीं, बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़कर 64 हो गया है. जबकि, 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.