भागलपुर: लॉक डाउन पालन कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. भागलपुर के लोहिया पुल के नीचे चलने वाले सब्जी बाजार को सील कर दिया गया है. इस सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया जा रहा था. इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए सब्जी बाजार को सील करने का निर्देश दिया. जिसके कई जगह पर सब्जी बाजार को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए लगवाया गया है.
बाजार में बांस लगाकर की गई बैरिकेडिंग
जिला प्रशासन और नगर निगम ने हाट और सब्जी बाजार के दुकानदार को सोशल डिस्टेंस में दुकान लगाने का फरमान जारी किया गया था. पुलिस ने दुकान को अलग-अलग जगह पर चिन्हित कर लगवाया था. बावजूद इसे लॉक डाउन के दौरान दुकानदार लगातार जैसे-तैसे दुकान लोहिया पुल के नीचे लगा रहे थे. इस वजह सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं हो पा रहा था.
महामाऱी न फैले इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी प्रणब कुमार बाजार को सील करने का निर्देश दिया. पुलिस प्रशासन और नगर निगम की तरफ से की गई कार्रवाई में इलाके में चारों तरफ से नाकेबंदी की गई है. बाजार को बांस लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
सब्जी बाजारों सोशल डिस्टेस जरुरी
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान शहर के बाजारों में सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश सदर एसडीओ और नगर निगम को दिया गया. डीएम ने कहा कि गिरधारी साव हटिया में कम जगह के कारण भीड़ इकट्ठा हो जाती है. वहीं, सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पाता. जिसे देखते हुए हटिया को सील करने का निर्देश दिया गया. लोहिया पुल पर सब्जी के फुटकर विक्रेता दो-दो मीटर की दूरी पर बैठेंगे. वहीं, थोक विक्रेता बागवाडी में बैठेंगे.