भागलपुरः जिले के नवगछिया भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास बीती रात दो बाइक सवार युवकों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों को फोन से दी गई जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के पास से बरामद मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. दोनों युवक दार्जिलिंग से उत्तर प्रदेश अपने घर लौट रहे थे. ये युवक दार्जिलिंग में मजदूरी का काम करते थे, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के बेल्डूहा निवासी संतोष मोर्या के पुत्र अमित कुमार और राम आशीष मोर्या के पुत्र गोकुल कुमार के रूप में की गई है.
ट्रक चालक मौके से फरार
भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों युवक टीवीएस कंपनी के वाहन संख्या यूपी 58डी 6297 पर सवार थे, जिनकी ट्रक संख्या बीआर 10जी 8059 की चपेट में आने से मौत हो गई. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया.