भागलपुर: प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शहर के कहलगांव अनुमंडल के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने दो युवक की जान ले ली. इस दुर्घटना के दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
'शराब के नशे में था चालक'
मृतक की शिनाख्त बुद्धूचक गांव के राजेश शर्मा और धनंजय शर्मा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति निजी काम से शिवनारायणपुर गए थे. तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, लोगों का कहना है कि बाजार में गाड़ी नहीं मिलने के कारण पैदल ही घर के लिए जा रहे थे. तभी शराब के नशे में कार ड्राइवर पुलिस की डर से भाग रहा था. पुलिस ने कार चालक को रोकने की कोशिश की. तब ड्राइवर और तेजी से गाड़ी चलाने लगा. इस दौरान कार चालक ने दोनों युवक को कुचल दिया और खुद मौके से फरार हो गया.
पुलिस की छापेमारी जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिले के जेएलएमएनसी भेज दिया. बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.