भागलुपर: जिले के चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव हत्याकांड में भागलपुर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में 2 अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता कुबूल ली है.
एसएसपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार को ततारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी राजकुमार यादव और सुमन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि जमीन की प्लॉटिंग को लेकर चिरंजीवी यादव से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. जिसको लेकर हत्या की गई है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने तकनीकी सहायता की मदद से घटना में शामिल साजिशकर्ता किशोर कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
'जमीन विवाद में हत्या'
एसएसपी भारती ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में मालूम चला कि हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है. बता दें कि 4 नवंबर को शाम करीब 6 बजे उर्दू बाजार निवासी चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, लोगों की मदद से घायल धुरी यादव को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दी.