भागलपुरः जिले में भी बड़े शहरों की तरह वाहन का जुर्माना हैंड हेल्ड मशीन से काटा जाएगा. जिले के ट्रैफिक पुलिस को वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पुलिस विभाग की तरफ से यह हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध करवाया है. इस डिवाइस से पुलिस वाहन की स्थिति को जानने के साथ-साथ, चलान काट कर तुरंत उसकी रसीद दे देगी. भागलपुर के घंटाघर के पास ट्रैफिक डीएसपी आरके झा ने सबसे पहले हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान काटना शुरू किया.
सघन वाहन चेकिंग अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने आज घंटाघर के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी आरके झा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर के के शर्मा समेत यातायात पुलिस के कई जवान शामिल थे. जिसमें बगैर हेलमेट के वाहन चालकों को पकड़कर जुर्माना वसूला जा रहा था. अब ट्रैफिक पुलिस को हैंड हेल्ड डिवाइस की ओर से काफी ज्यादा सहायता मिलेगी. जिससे वह आसानी से चलान काट सकेंगे.
क्या खासियत है हैंड हेल्ड डिवाइस की
पुलिस की ओर से पकड़े जाने पर यह डिवाइस वाहनों के हर स्थिति को बताएगा. साथ ही साथ गाड़ी की स्थिति को भी यह मशीन बताएगा की गाड़ी में कौन-कौन से कागजात नहीं हैं और गाड़ी में कितने का फाइन लगना चाहिए. ऐसे तमाम चीजों की जानकारी आधुनिक हैंड हेल्ड डिवाइस देगी.