भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीते सोमवार को द्वितीय पाली में होने वाली स्नातक पार्ट थ्री गणित की परीक्षा को किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया. वहीं, आज किसानों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
कारणों की जांच के लिए कमीटि गठित
वहीं, 7 दिसंबर की परीक्षा स्थगित किए जाने के कारणों कि जांच करने की जिम्मेवारी मानविकी संकाय के डीन डॉ केष्कर ठाकुर की अध्यक्षता में गठित एक कमिटी को मिली है. प्रभारी कुलपति डॉ संजय चौधरी की अनुमति पर उक्त टीम में डॉ हलीम अख्तर और डॉ अमिताभ चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया है. इस दौरान प्रभारी कुलपति ने कमिटी के सदस्यों से दस दिनों के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही है.
किसानों के भारत बंद के देखते हुए बदली गई परीक्षा की तारीख
विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि 8 दिसम्बर को होने वाले भारत बंद को देखते हुए इस दिन स्नातक पार्ट थ्री की होने वाली दोनों पालियों कि परीक्षा को स्थगित किया गया है. जबकि बांकी शेष परीक्षा पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. इसी कड़ी में देर शाम पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दोनों दिनों की स्थगित परीक्षा का पुनः आयोजित होने की बात कही है.
अन्य आगामी दिनों की परीक्षाएं यथावत जारी रहेगी
पीआरओ की मानें तो 7 दिसम्बर को दूसरी पाली में होने वाली ग्रुप C में गणित की स्थगित परीक्षा अब 24 दिसम्बर को प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी. वहीं, 8 दिसंबर को दोनों पाली में होने वाली ग्रुप D और E कि स्थगित परीक्षा 22 तारीख को निर्धारित की गई है. वहीं, पीआरओ ने कहा कि बाकि सभी परीक्षा यथावत जारी रहेंगी.
कार्यावधी में हुआ बदलाव
इसके अलावा विश्वविद्यालय में अब कार्यावधी नए रूप में जारी हुआ है. 1 नवम्बर 2020 से 28 फरवरी 2020 तक प्रातः 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक कार्यावधी रहेगा. जबकि 1मार्च 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक कार्यावधी 10:30 बजे से 5 बजे तक होना है.