भागलपुरः भागलपुर के तीन रईसजादों को कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म के (gang raped in Kolkata) आरोप में गिरफ्तार किया गया. कोलकाता के राजारहाट थाना क्षेत्र के वैदिक विलेज रिसॉर्ट में कथित रूप से एक युवती से गैंगरेप किया गया था. इस मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपितों में से योगेश, ऋषि व माधव भागलपुर के रहनेवाले हैं.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया के नौतन से विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार, 3 फरार लोगों की तलाश जारी
नशीला पदार्थ मिला ड्रिंक्स पिलायाः बता दें कि कोलकाता में बर्थडे पार्टी आयोजित की गयी थी. इसके लिए वैदिक विलेज में एक रिसॉर्ट बुक कराया गया था. पार्टी में कुछ करीबी लोगों को बुलाया गया था. इनमें से एक लड़के की महिला मित्र भी थी. बताया जाता है कि पीड़ित उसी लड़की की मित्र है. आरोप है कि पार्टी के अंत में युवती को नशीला पदार्थ मिला ड्रिंक्स पिलाया गया. बेहोश होने पर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में नाबालिग से गैंगरेप : गुप्तांग, स्तन और जीभ काटी, मरा समझकर बगीचे में फेंका
परिजन कोलकाता रवानाः बताया जा रहा है कि सभी चारों गिरफ्तार युवक मैं से तीन भागलपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई के पुत्र हैं. राजारहाट पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी युवकों को जेल भेज दिया है. मामले की जांच कर की जा रही है. बताया जा रहा है कि भागलपुर से जुड़े तीनों गिरफ्तार छात्र का नाम माधव, योगेश एवं ऋषि है. इनके रिश्तेदार कोलकाता पहुंचकर सभी को छुड़ाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.