भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क के पास अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से सोने की चेन लूट लिया. अपराधियों ने महिला से हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि विरोध करने पर अपराधियों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया, इससे उसकी हाथ टूट गई.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'दवाई भी, कड़ाई भी' का मंत्र, बैठक में CM नीतीश भी हुए शामिल
पीड़ित महिला की पहचान जिले के रसूलगंज की रहने वाली वर्षा देवी के रूप में की गई है. इस छिनतई की घटना में महिला के साथ उसका नौकर भी घायल हो गया है. दोनों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि वो रात के 3 बजे करीब अपने नौकर दीपक यादव के साथ बाइक से घेवर गेट जा रही थी. इसी दौरान लाजपत पार्क के पास बाइक सवार दो अपराधी आए और धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद अपराधियों ने महिला की सोने की चेन खींचकर भाग गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के पति अशोक रजक की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.