ETV Bharat / state

JLMCH के सुपरिटेंडेंट को प्रधान सचिव ने किया सस्पेंड, एसओपी के उल्लंघन में कार्रवाई

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में कमियां पायी गयीं.

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:23 PM IST

भागलपुर: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.अशोक भगत को निलंबित कर दिया है. प्रधान सचिव ने कोरोना के एसओपी के उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की है.

पत्र
पत्र

एक सप्ताह में कोरोना से 5 लोगों की मौत
गौरतलब हो कि भागलपुर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं, बीते सप्ताह भर के अंदर 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद आज प्रधान सचिव भागलपुर दौरे पर थे. यहां प्रधान सचिव ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे भागलपुर, कोरोना को लेकर कर रहे हैं समीक्षा

एसओपी का उल्लंघन
निरीक्षण के दौरान, प्रधान सचिव ने पाया कि मरीज के साथ अटेंडेंट बिना व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के वार्ड में उपस्थित हैं जो कोरोना के लिए जारी एसओपी का उल्लंघन है. प्रधान सचिव ने माना कि इससे कोरोना के प्रसार की संभावना प्रबल है.

इस गंभीर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक भगत को निलंबित कर दिया है. प्रभारी के रूप में डॉ. असीम कुमार को नियुक्त किया है. उन्हें आज ही पदभार ग्रहण करने का निर्देश भी दिया है.

भागलपुर: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.अशोक भगत को निलंबित कर दिया है. प्रधान सचिव ने कोरोना के एसओपी के उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की है.

पत्र
पत्र

एक सप्ताह में कोरोना से 5 लोगों की मौत
गौरतलब हो कि भागलपुर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं, बीते सप्ताह भर के अंदर 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद आज प्रधान सचिव भागलपुर दौरे पर थे. यहां प्रधान सचिव ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे भागलपुर, कोरोना को लेकर कर रहे हैं समीक्षा

एसओपी का उल्लंघन
निरीक्षण के दौरान, प्रधान सचिव ने पाया कि मरीज के साथ अटेंडेंट बिना व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के वार्ड में उपस्थित हैं जो कोरोना के लिए जारी एसओपी का उल्लंघन है. प्रधान सचिव ने माना कि इससे कोरोना के प्रसार की संभावना प्रबल है.

इस गंभीर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक भगत को निलंबित कर दिया है. प्रभारी के रूप में डॉ. असीम कुमार को नियुक्त किया है. उन्हें आज ही पदभार ग्रहण करने का निर्देश भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.