भागलपुर (नवगछिया): परीक्षा प्रोग्राम की भ्रामक वायरल सूचना और महाविद्यालय द्वारा उसपर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा है. नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय और जीबी कॉलेज के परीक्षा सेंटर कई छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंच सके. जब छात्रों को आज की परीक्षा के बारे में पता चला तो आनन-फानन में सब महाविद्यालय पहुंच गए. लेकिन जब उनकी बातों को कॉलेज प्रशासन ने नहीं सुना तो छात्रों ने प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय से पुनः परीक्षा लेने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: आयुर्वेद कॉलेज और BASU के बीच MOU, वैज्ञानिक तरीके से शोध कर सकेंगे छात्र
पहली पाली में हो चुकी थी परीक्षा , छात्र दूसरी पाली में पहुंचे
मालूम हो कि शुक्रवार को ग्रुप एफ के परीक्षार्थियों की अर्थशास्त्र और अंग्रेजी ऑनर्स की परीक्षा प्रथम पाली में होनी थी. लेकिन दोनों सेंटरों पर उपरोक्त विषयों के छात्र दूसरी पाली में परीक्षा देने पहुंचे थे. छात्रों ने बताया कि सोसल मीडिया में एक परीक्षा प्रोग्राम वायरल था. जिसके आधार पर वे लोग दूसरी पाली में परीक्षा देने आए. लेकिन यहां बोला गया कि परीक्षा प्रथम पाली में ही संपन्न हो गई है. छात्र - छात्राओं ने बताया कि वे लोग जब एडमिट कार्ड लेने के लिए महाविद्यालय गए थे तो उस समय भी उन लोगों को गलत परीक्षा प्रोग्राम वायरल होने की कोई सूचना नहीं दी गयी थी.
स्टूडेंट्स का कहना है कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण उनलोगों की परीक्षा छूट गयी है. अगर पुनः परीक्षा नहीं ली गई तो उनलोगों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. छात्रों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.
क्या कहती हैं प्राचार्य
इस मामले को लेकर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्य सुदामा यादव ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा सही परीक्षा प्रोग्राम सूचना पट्ट पर चिपकाया गया था. अब छात्र छात्राएं किस प्रोग्राम को देख कर परीक्षा देने आ गए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इस मामले से विश्वविद्यालय को अवगत कराया जाएगा.