ETV Bharat / state

Bhagalpur News: टीएमबीयू में तालाबंदी, बिना क्लास कराए परीक्षा लेने का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन - Etv Bharat Bihar

बिहार के भागलपुर में टीएमबीयू में तालाबंदी की गई. छात्र छात्राओं ने स्नातक परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि बिना पढ़ाई कराए परीक्षा ली जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में टीएमबीयू में तालाबंदी
भागलपुर में टीएमबीयू में तालाबंदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 7:16 PM IST

टीएमबीयू में तालाबंदी

भागलपुरः बिहार के भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि स्नातक पार्ट थर्ड 2020-23 की परीक्षा तिथि बढाई जाए. इसको लेकर छात्रों ने मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद के मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष जाप शुभम कुमार झा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग और कुलपति कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में छात्र राजद का अनोखा विरोध प्रदर्शन, TMBU के कुलपति का निकाला अर्थी जुलूस

विभागों को बंद करायाः छात्रों ने उग्र होते हुए सभी विभागों को बंद करा दिया. इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ 'विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, कुलपति होश में आओ' सहित कई नारे लगाए. सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस की तैनाती कर दी गई है. पुलिस छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान छात्रों ने विवि पर कई आरोप लगाए.

बिना पढ़ाई कराए लेने का आरोपः जन अधिकार पार्टी के मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को ताक पर रखकर बिना पढ़ाई कराए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है, जो कि सरासर गलत है. इस दौरान छात्रों ने कहा कि जब तक परीक्षा की तिथि नहीं बढाई जाएगी, विवि में तालाबंदी जारी रहेगी. प्रियांशु यादव, विष्णु कुमार पटेल, सौरभ सरगम, राजा कुमार भगत, दीपांकर कुमार, शालु कुमारी, स्नेहा कुमारी, समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने विरोध जताया.

"कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से कई बार मिलकर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन न तो कुलपति ने कोई संज्ञान लिया और न ही परीक्षा नियंत्रक के द्वारा ही कुलपति से कोई बात की गई. इसी के विरोध में विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई है." -शुभम कुमार, अध्यक्ष, मारवाड़ी महाविद्यालय

टीएमबीयू में तालाबंदी

भागलपुरः बिहार के भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि स्नातक पार्ट थर्ड 2020-23 की परीक्षा तिथि बढाई जाए. इसको लेकर छात्रों ने मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद के मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष जाप शुभम कुमार झा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग और कुलपति कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में छात्र राजद का अनोखा विरोध प्रदर्शन, TMBU के कुलपति का निकाला अर्थी जुलूस

विभागों को बंद करायाः छात्रों ने उग्र होते हुए सभी विभागों को बंद करा दिया. इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ 'विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, कुलपति होश में आओ' सहित कई नारे लगाए. सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस की तैनाती कर दी गई है. पुलिस छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान छात्रों ने विवि पर कई आरोप लगाए.

बिना पढ़ाई कराए लेने का आरोपः जन अधिकार पार्टी के मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को ताक पर रखकर बिना पढ़ाई कराए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है, जो कि सरासर गलत है. इस दौरान छात्रों ने कहा कि जब तक परीक्षा की तिथि नहीं बढाई जाएगी, विवि में तालाबंदी जारी रहेगी. प्रियांशु यादव, विष्णु कुमार पटेल, सौरभ सरगम, राजा कुमार भगत, दीपांकर कुमार, शालु कुमारी, स्नेहा कुमारी, समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने विरोध जताया.

"कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से कई बार मिलकर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन न तो कुलपति ने कोई संज्ञान लिया और न ही परीक्षा नियंत्रक के द्वारा ही कुलपति से कोई बात की गई. इसी के विरोध में विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई है." -शुभम कुमार, अध्यक्ष, मारवाड़ी महाविद्यालय

Last Updated : Sep 12, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.