भागलपुर: नगर-निगम में जलकल कर्मचारी और सफाईकर्मी कई दिनों से हड़ताल पर थे. मेयर के आश्वासन के बाद नगर-निगम के कर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दी है और काम पर वापस लौट गए हैं. हड़ताल कर रहे कर्मियों की मांगों को नगर-निगम प्रशासन ने मान लिया है.
भागलपुर में नगर निगम के कर्मी 11 सूत्री मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर थे. इससे पूरे शहर की सफाई व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही थी. इनकी मांगों पर मेयर के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म हो गया. मेयर ने इनकी मांगों को बोर्ड की बैठक में रखने और पास कराने का आश्वासन दिया है.
आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने बताया कि नगर-निगम के जलकल कर्मी और सफाईकर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर थे. इससे पूरे शहर में हाहाकार मच गया था. इसके साथ उन्होंने कहा कि सरकार भी इनकी मांगों पर उचित विचार करे. इनकी कई मांगों को मान लिया गया है. नगर-निगम के कर्मियों को मोहर्रम के मौके पर शहर को साफ करने को कहा गया है.
-
डीएलएड मामले में NCTE पर भड़के NIOS के चेयरमैन, कहा- एकतरफा सुनाया गया फैसला https://t.co/0WaSDTUtaG
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डीएलएड मामले में NCTE पर भड़के NIOS के चेयरमैन, कहा- एकतरफा सुनाया गया फैसला https://t.co/0WaSDTUtaG
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019डीएलएड मामले में NCTE पर भड़के NIOS के चेयरमैन, कहा- एकतरफा सुनाया गया फैसला https://t.co/0WaSDTUtaG
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019
जनहित में हड़ताल खत्म
उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि नगर-निगम कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर थे. उनसे बातचीत के बाद हड़ताल समाप्त हो गयी है. हड़ताल कर रहे कर्मियों ने जनहित में यह हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.