भागलपुर: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा भागलपुर दौरे पर हैं. शुक्रवार को विनोद नारायण झा ने अपने विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने अपने विभाग की उपलब्धि को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. विनोद नारायण झा ने बताया कि पीएचईडी विभाग ने हर घर नल योजना के तहत अपने लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया है. सभी योजनाओं की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
मंत्री विनोद नारायण झा ने बताया कि चापाकल के खराब होने की शिकायत काफी ज्यादा आती थी. इसे दूर करने के लिए विभाग ने ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार किया है. इसके चलते सभी चापाकल की मरम्मती की जानकारी साइट पर उपलब्ध है. पदाधिकारी कभी भी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन मॉडल से प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी इसका अवलोकन कर सकता है. उन्होंने बताया कि 9 लाख चापाकल में 7 लाख 50 हजार चापाकल का जियो टैगिंग विभाग ने कर दी है.
मंत्री ने कहा कि जियो टैगिंग में पांच चीजें मुख्य रूप से बताई गई हैं. खराब चापाकल का फोटो मरम्मती के बाद का फोटो कि क्या-क्या चीजें चापाकल में खराब हुई हैं. क्या-क्या खर्च हुए हैं. उसकी भी जानकारी, सबसे अंतिम और महत्वपूर्ण सामाजिक मूल्यांकन समाज को संतुष्ट करना. इन बिंदुओं को मुख्य रूप से ऑनलाइन माड्यूल्स में उपलब्ध कराया गया है.
242 कुंओं का हुआ जीर्णोद्धार- विनोद नारायण झा
विनोद नारायण झा ने बताया कि जल जीवन हरियाली को लेकर भी जल के दूसरे स्रोतों का विभाग ने जीर्णोद्धार किया है. जिसमें कई गांवों के लगभग 242 कुंओं का जीर्णोद्धार विभाग ने करवाया.