भागलपुर: जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन में दिख रही है. एसएसपी आशीष भारती ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसएसपी ने कई अहम निर्देश दिए.
भागलपुर स्थित एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, को लेकर एसएसपी ने जरूरी निर्देश दिया. साथ ही पुलिस अधिकारियों को वाहन चेंकिग में तेजी लाने को निर्देश दिया. इस दौरान कई थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: लालू यादव के वार्ड में जेल IG का छापा, दिए जांच के आदेश
क्राइम मिटिंग में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराध को लेकर मासिक बैठक हुई. थानेदार को केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पिछले महीने जिले में 514 केस दर्ज हुए, जबकि 560 केसों का निष्पादन हुआ. निष्पादित केसों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था पर भी चर्चा हुई.