भागलपुर: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व समेत भारत में भय का माहौल बना दिया है. जिस कारण विश्व के कई देश समेत भारत में भी लॉक डाउन किया गया है. इस लॉक डाउन में कोई भूखा ना रहे इसके लिए कई सामाजिक संगठन आगे बढ़ रहा है. लॉक डाउन के कारण गरीब, असहाय, मजदूर और जरूरतमंद के घर राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
बता दें कि जिले में गौशाला समिति की ओर से शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों के लिए राशन का पैकिंग करवाया गया. शहर के प्रभावित करीब 1 लाख परिवार तक राशन बांटने का लक्ष्य गौशाला प्रबंधन समिति का है.
'लोग दे रहे चंदा'
समिति के सदस्य ने जानकारी दी कि कई लोगों की ओर से चंदा भी मिल रहा है. उस चंदे की राशि से और भी लोगों तक राशन मुहैया कराया जाएगा. राशन के वजह से कोई लोग भूखा ना रहे, इसको लेकर कई और संगठन भी धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं.
सोशल डिस्टेंश और मास्क लगाकर किया गया काम
प्रति परिवार 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 किलो चीनी, चूड़ा, गुड़, तेल, सत्तू सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरण के लिए पैकिंग किया गया है. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिसटेंस के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं, पैकिंग का काम करने वाले कार्यकर्ता सोशल डिसटेंश और मास्क लगा कर काम कर रहे थे.