भागलपुर(बाबरगंज थाना): जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं. वहीं, सोमवार को जिले के कटघर के पास अपराधियों ने दाल व्यवसायी के नाबालिक बेटे से दिनदहाड़े एक लाख 28 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया.
बताया जाता है कि कटघर के पास रामदेव लेन निवासी दाल कारोबारी उमेश साह का नाबालिक बेटा पवन कुमार साह इलाहाबाद बैंक पैसा जमा करने जा रहा था. इसी दौरान उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर ही 2 बाइक पर सवार 4 अज्ञात अपराधियों ने पवन का बाइक रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया.
पैसा जमा करने जा रहा था बैंक
इस लूट की घटना को लेकर उमेश साह ने बताया कि हरेक दिन गल्ले का पैसा सुबह के समय वो या उसके घर का कोई सदस्य बैंक जाकर जमा करवा देता था. लेकिन रविवार को छुट्टी होने के कारण और सोमवार की सुबह कई व्यापारियों ने उसे पैसे दिए थे जो उसके पास जमा था. जिसे उमेश साह ने अपने 13 साल के बेटे पवन कुमार साह को एक बैग में रखकर बैंक में जमा करवाने के लिए भेजा था, उन पैसों को अपराधियों ने लूट लिया. साथ ही उमेश साह ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाईकों में से एक हुसैनाबाद कटघर की ओर से चली गई. वहीं, दूसरी बाइक गंगटी की ओर चली गई.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना के बाद व्यवसायी ने पुलिस को जानकारी दी. लूट के मामले की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. पुलसि पूरे मामले की जांच में जूटी है. वहीं, सिटी एसपी और सिटी डीएसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की.