भोजपुर: नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर चल रहे राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में बुधवार को पीरो में अनिश्चतकालीन धरने की शुरूआत की गई. धरने में आरजेडी विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ज्वलंत मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला.
'फासीवादी ताकतें देश तोड़ने पर अमादा'
पीरो में सीएए के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए आरजेडी विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि फासीवादी ताकतें अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए देश तोड़ने पर अमादा हैं. नागरिकता संशोधन कानून भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. भारत जैसे लोकतांत्रिक व धर्म निरपेक्ष देश में धर्म आधारित कानून लागू नहीं हो सकता है.
'सरकार उतर आई है मनमानी पर'
कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मुजीबुर्रहमान खान ने कहा कि मोदी सरकार मनमानी पर उतर आई है. वह देश में अपना हिंदू एजेंडा लागू करना चाहती है. इसके के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनआरसी और एनपीआर के जरिए बीजेपी के लोग मुसलमानों को नागरिकता से वंचित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन हम उन्हें अपनी मनमानी नहीं करने देंगे.