भागलपुर: जिले के मनसकामना नाथ चौक पर भरत मिलाप का कार्यक्रम के साथ रामलीला का समापन हो गया. इस मौके पर अजमेरीपुर रामलीला मंडली के कलाकारों ने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न , सीता, हनुमान की भूमिका में दर्शकों का मन मोह लिया. नाट्य मंचन में दिखाया गया कि राम 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद लक्ष्मण और सीता के साथ अयोध्या पहुंचते हैं. वहीं, राम-भरत मिलन के मार्मिक प्रसंग को देख उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए.
कलाकारों पर फूलों की हुई बारिश
रामलीला के नाटय मंचन में दिखाया गया कि नगर पहुंचने से पहले भरत उनकी अगुवाई में मौजूद रहते हैं. पूरे नगरवासी राम के वापस अयोध्या लौटने की खुशी में नाच झूम रहे होते हैं. राम-लक्ष्मण और सीता के अयोध्या नगरी पहुंचते ही स्वागत में फूलों की बारिश होती है.
भावुक हो गए लोग
बताया जाता है कि गोलदारपट्टी भगत टोले से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के साथ उनके अनुयायी का रूप धरे कलाकार मनसकामनानाथ चौक पहुंचे. यहां स्वागत के लिए भरत और शत्रुघ्न खड़े थे. भगवान राम और भरत 14 वर्षों के बाद गले मिलते है. दोनों भाई का मिलाप देखकर लोग भावुक गए.
राम के जयकारे से गूंज उठा माहौल
रामलीला में भरत मिलाप कार्यक्रम के बाद भगवान राम का राज्यभिषेक किया गया. इसके बाद राम ने पूरे अयोध्या में नगर भ्रमण किया. वहीं राम और भरत मिलाप के प्रसंग को देखकर लोग भावुक हो गए और राम के जयकारे से पूरा माहौल गुंज उठा.