ETV Bharat / state

भागलपुर: जननप्रतिनिधियों ने जरूरतमंदों को दी खाद्य सामग्री, जारी रहेगा ये अभियान - ration materials

कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी किया गया है. इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी करने वाले मजदूरों पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में भागलपुर जिले के वार्ड पार्षद ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण करने की ठानी है. पार्षद ने बताया कि लॉकजडाउन तक राशन सामग्रीयों का वितरण अनवरत जारी रहेगा.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:26 PM IST

भागलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन जारी करने का आदेश दिया है. इसको लेकर प्रदेश में दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों को रोजगार पर ग्रहण लग गया. मजदूर और बेसहारा लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए. ऐसे में गरीबों को दो वक्त के निवाले के लिए पूरे प्रदेश में कई समाजसेवी संगठनों ने ऐसे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और राष्ट्र विपदा के इस समय में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहें हैं. इसी क्रम में जिले के नगर निगम के वार्ड पार्षद 32 के पार्षद हंसल सिंह ने तिलकामांझी स्थित अपने आवास में वार्ड के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सबसे खास बात यह रही की लोगों के बीच गैंदरिंग ना हो इसका विशेष इंतजाम किए गए थे.

'कोई बेसहारा नही रहे भूखा'
इसको लेकर पार्षद हंसल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर हम सरकार के लॉक डाउन का पालन कर रहें हैं. पार्षद ने कहा कि लॉक डाउन से हो रहे गरीब और दिहाड़ी मजदूर की तकलीफ को दूर करने के लिए नके बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि यह देश और मानवता पर एक संकट है. लोगों की परेशानी को मिटाने के लिए उनकी यह छोटी से पहल है. हंसल सिंह ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

राशन का वितरण करते पार्षद
राशन का वितरण करते पार्षद

'जारी रहेगी सेवा'
वार्ड पार्षद ने लगभग 100 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, साबुन सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि यह वायरस न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व में आफत माचा रही है. इस महामारी का अब तक कोई मेडिकल इलाज संभव नहीं हो सका है. इस वजह से सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश दिया है. इस वायरस के प्रकोप से बचना का एकमात्र उपाय जागरूकता और सोशल डिस्टेंसिंग है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन जारी रहने तक जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण जारी रहेगा.

भागलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन जारी करने का आदेश दिया है. इसको लेकर प्रदेश में दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों को रोजगार पर ग्रहण लग गया. मजदूर और बेसहारा लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए. ऐसे में गरीबों को दो वक्त के निवाले के लिए पूरे प्रदेश में कई समाजसेवी संगठनों ने ऐसे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और राष्ट्र विपदा के इस समय में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहें हैं. इसी क्रम में जिले के नगर निगम के वार्ड पार्षद 32 के पार्षद हंसल सिंह ने तिलकामांझी स्थित अपने आवास में वार्ड के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सबसे खास बात यह रही की लोगों के बीच गैंदरिंग ना हो इसका विशेष इंतजाम किए गए थे.

'कोई बेसहारा नही रहे भूखा'
इसको लेकर पार्षद हंसल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर हम सरकार के लॉक डाउन का पालन कर रहें हैं. पार्षद ने कहा कि लॉक डाउन से हो रहे गरीब और दिहाड़ी मजदूर की तकलीफ को दूर करने के लिए नके बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि यह देश और मानवता पर एक संकट है. लोगों की परेशानी को मिटाने के लिए उनकी यह छोटी से पहल है. हंसल सिंह ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

राशन का वितरण करते पार्षद
राशन का वितरण करते पार्षद

'जारी रहेगी सेवा'
वार्ड पार्षद ने लगभग 100 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, साबुन सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि यह वायरस न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व में आफत माचा रही है. इस महामारी का अब तक कोई मेडिकल इलाज संभव नहीं हो सका है. इस वजह से सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश दिया है. इस वायरस के प्रकोप से बचना का एकमात्र उपाय जागरूकता और सोशल डिस्टेंसिंग है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन जारी रहने तक जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण जारी रहेगा.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.