भागलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन जारी करने का आदेश दिया है. इसको लेकर प्रदेश में दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों को रोजगार पर ग्रहण लग गया. मजदूर और बेसहारा लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए. ऐसे में गरीबों को दो वक्त के निवाले के लिए पूरे प्रदेश में कई समाजसेवी संगठनों ने ऐसे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और राष्ट्र विपदा के इस समय में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहें हैं. इसी क्रम में जिले के नगर निगम के वार्ड पार्षद 32 के पार्षद हंसल सिंह ने तिलकामांझी स्थित अपने आवास में वार्ड के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सबसे खास बात यह रही की लोगों के बीच गैंदरिंग ना हो इसका विशेष इंतजाम किए गए थे.
'कोई बेसहारा नही रहे भूखा'
इसको लेकर पार्षद हंसल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर हम सरकार के लॉक डाउन का पालन कर रहें हैं. पार्षद ने कहा कि लॉक डाउन से हो रहे गरीब और दिहाड़ी मजदूर की तकलीफ को दूर करने के लिए नके बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि यह देश और मानवता पर एक संकट है. लोगों की परेशानी को मिटाने के लिए उनकी यह छोटी से पहल है. हंसल सिंह ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
'जारी रहेगी सेवा'
वार्ड पार्षद ने लगभग 100 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, साबुन सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि यह वायरस न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व में आफत माचा रही है. इस महामारी का अब तक कोई मेडिकल इलाज संभव नहीं हो सका है. इस वजह से सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश दिया है. इस वायरस के प्रकोप से बचना का एकमात्र उपाय जागरूकता और सोशल डिस्टेंसिंग है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन जारी रहने तक जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण जारी रहेगा.