भागलपुर: सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरुनानाक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सिख समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इसके साथ-साथ सभी वर्गों ने इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं. साथ ही गुरुद्वारों में लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है.
मंगलवार को जिले के पटल बाबू रोड के गुरुद्वारा को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया. इस मौके पर सुबह से अखंड कीर्तन हो रहा है. गुरुद्वारा सचिव त्रिलोचन सिंह ने कहा कि गुरुनानक जी देव महाराज का उद्देश्य था कि सभी धर्म के लोग मिल जुलकर रहें और सब खुश रहें. उन्होंने कहा कि आज के युग में यह बरकार है.
गया में भी मन रहा प्रकाश पर्व
वहीं, गया में भी खूब जोर शोर से गुरुनानक पर्व मनाया जा रहा है. यहां गुरुद्वारा के प्रांगण में भव्य गुरु का लंगर चल रहा है. जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने प्रसाद ग्रहण किया.
भजन-कीर्तन का आयोजन
इस अवसर पर भजन-कीर्तन, अरदास सहित कई कार्यक्रम हो रहे हैं. इस मौके पर गुरुद्वारा के सभा कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार रौनक सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें जयंती के मौके पर प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. इस दौरान शहर के तमाम समाजसेवी संगठनों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को निशुल्क पेयजल और खाद्य सामग्री का वितरण किया.