ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण नहीं मिल रही थी गाड़ी, पुलिस ने अपनी जिप्सी से गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल - bhagalpur

भागलपुर शहर के बबरगंज पुलिस प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के लिए फरिश्ता बनकर आई. पुलिसकर्मियों ने महिला को अपनी जिप्सी से अस्पताल पहुंचाया.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 8:43 PM IST

भागलपुर : यूं तो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें ही वायरल हो रही है. कहीं पुलिस किसी को पीट रही है तो कहीं सिपाही किसी से अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बबरगंज पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के लिए पुलिस फरिश्ता बनकर आई. पुलिसकर्मियों ने महिला को अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया.

bhagalpur
गर्भवती महिला की मदद करती पुलिस

पुलिस ने की मदद
बता दें कि बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहदीनगर निवासी धर्म प्रकाश शाह की पत्नी रूबी देवी 3 माह के गर्भ से होने के कारण दर्द से तड़प रही थी. लॉकडाउन की वजह से धर्म प्रकाश को कोई भी गाड़ी नहीं मिल रही थी. आसपास के लोगों से भी मदद के लिए गुहार लगाया पर कोई भी मदद के लिए नहीं आया. लोगों ने पुलिस चौकी जाने की सलाह दी. चीखते-चिल्लाते धर्म प्रकाश बबरगंज पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने अपनी सारी व्यथा थाना इंचार्ज पवन कुमार सिंह को बताई. ये सब सुनते ही थाना इंचार्ज पवन कुमार सिंह उन्हें जिप्सी में बैठा कर उनके घर पहुंचे और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में रूबी देवी को समय पर उपचार मिल जाने के बाद दर्द से राहत मिल गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 माह की गर्भवती महिला
धर्म प्रकाश शाह ने बताया कि उसकी पत्नी 3 माह की गर्भवती है. अचानक उसे पेट में दर्द शुरू हो गया. अस्पताल ले जाना था. लेकिन कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी. आसपास के लोगों से भी मदद मांगी. लेकिन कोई निकलना नहीं चाह रहा था. पुलिस चौकी जाने की सलाह दी. तब हम पुलिस के पास पहुंचे और अपनी सारी समस्या को वहां मौजूद थाना इंचार्ज को सुनाया. समस्या सुनते ही मुझे अपने गाड़ी में बैठा कर मेरे घर आए और मेरी पत्नी को साथ लेकर कुछ मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां मेरी पत्नी को समय पर उपचार मिलने के बाद उसे दर्द से राहत मिली.

भागलपुर : यूं तो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें ही वायरल हो रही है. कहीं पुलिस किसी को पीट रही है तो कहीं सिपाही किसी से अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बबरगंज पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के लिए पुलिस फरिश्ता बनकर आई. पुलिसकर्मियों ने महिला को अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया.

bhagalpur
गर्भवती महिला की मदद करती पुलिस

पुलिस ने की मदद
बता दें कि बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहदीनगर निवासी धर्म प्रकाश शाह की पत्नी रूबी देवी 3 माह के गर्भ से होने के कारण दर्द से तड़प रही थी. लॉकडाउन की वजह से धर्म प्रकाश को कोई भी गाड़ी नहीं मिल रही थी. आसपास के लोगों से भी मदद के लिए गुहार लगाया पर कोई भी मदद के लिए नहीं आया. लोगों ने पुलिस चौकी जाने की सलाह दी. चीखते-चिल्लाते धर्म प्रकाश बबरगंज पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने अपनी सारी व्यथा थाना इंचार्ज पवन कुमार सिंह को बताई. ये सब सुनते ही थाना इंचार्ज पवन कुमार सिंह उन्हें जिप्सी में बैठा कर उनके घर पहुंचे और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में रूबी देवी को समय पर उपचार मिल जाने के बाद दर्द से राहत मिल गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 माह की गर्भवती महिला
धर्म प्रकाश शाह ने बताया कि उसकी पत्नी 3 माह की गर्भवती है. अचानक उसे पेट में दर्द शुरू हो गया. अस्पताल ले जाना था. लेकिन कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी. आसपास के लोगों से भी मदद मांगी. लेकिन कोई निकलना नहीं चाह रहा था. पुलिस चौकी जाने की सलाह दी. तब हम पुलिस के पास पहुंचे और अपनी सारी समस्या को वहां मौजूद थाना इंचार्ज को सुनाया. समस्या सुनते ही मुझे अपने गाड़ी में बैठा कर मेरे घर आए और मेरी पत्नी को साथ लेकर कुछ मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां मेरी पत्नी को समय पर उपचार मिलने के बाद उसे दर्द से राहत मिली.

Last Updated : Apr 3, 2020, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.