भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र के राजंदीपुर गांव में बरसों से चल रही अवैध गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजंदीपुर गांव के जयराम मंडल के घर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री के 7 निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं. इस दौरान मौके से आरोपी जरामंडल को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़े: खगड़िया: स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
पुलिस की पुछताछ में बताए अन्य आरोपियों के नाम
पुलिसिया पूछताछ में जयराम मंडल में अवैध रूप से हथियार निर्माण कार्य में अन्य लोगों का भी नाम बताया है. पुलिस ने शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि भागलपुर, गोराडीह, लोदीपुर और जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पहले भी कई अवैध हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस कर चुकी है.
एसएसपी ने दी जानकारी
सबौर थाने में प्रेस वार्ता को संबोंधित करते हुए एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सबौर के दियारा इलाके के राजंदीपुर गांव में अवैध रूप से हथियार निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार निर्माण में उपयुक्त होने वाला सामग्री बरामद की है. इसके अलावा निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद किए गए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही बाकी हथियार तस्करों का भी पता लगाया जा रहा है.
पढ़े: 'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'
भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार हुए बरामद
पुलिस ने मौके से दो 315 के देसी मास्केट, 4 देसी पिस्तौल, दो 315 के मिस फायर कारतूस, 315 के दो खोखे, 1 अर्ध निर्मित देसी कट्टा, एक तलवार, ड्रिल मशीन, वूस मशीन, रेती, पलास, हथोड़ी, रिपीट, निहाय सहित अन्य सामग्री को बरामद किया है. वहीं, छापेमारी टीम में सबौर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा, दरोगा जिया उल इस्लाम खान, मनीष कुमार सिंह, बीएमपी गृह रक्षक के साथ-साथ जिला पुलिस के कई कर्मी मौजूद थे.