ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट और छिनतई मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार - भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिहार के भागलपुर में अलग-अलग दो मामले में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसके पास से हथियार के साथ नकदी, बाइक और मोबाइल बरामद की गई है. सभी अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 11:02 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में लूट (Loot In Bhagalpur) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए अलग-अलग पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने दी. बताया कि कजरैली थाना के अमरपुर-भागलपुर मार्ग स्थित शक्ति फयूल सेंटर पेट्रोल पम्प पर 27 मार्च को लूट हुई थी. सुबह 04:35 बजे दो बाइक पर सवार छ: अपराध कर्मी नोजल कर्मी से हथियार का भय दिखा कर मार पीट करते हुए 62000 रुपए व तीन मोबाइल लूट लिए थे.

यह भी पढ़ेंः Jamui News: रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में नोकझोंक, पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा

दो अपराधी को गिरफ्तारः घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसपी विधि-व्यवस्थ के निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन कर कांड का सफल उदभेदन किया गया. इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान मोहित कुमार, पिता टुनटुन शाह और गुलशन कुमार पिता दिबाकर शाह, दोनों ग्राम तकीचक थाना हवीवपुर का रहने वाला है.

छह अपराधियों ने दिया था अंजामः गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलीप्ता स्वीकार की है. CCTV फुटेज में घटना मे शामिल छः अपराधियों की पहचान की गई है. चार अपराधी हवीवपुर थाना क्षेत्र के व दो अपराधी बांका जिले का रहने वाला है. गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देसी कटटा एवं एक गोली बरामद किया गया. लुटे गये दो मोबाइल बरामद 8200 रुपए बरामद किया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

ट्रक चालक से छिनतईः दूसरा मामल सबौर थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की रात एक ट्रक वाले के द्वारा रात्री गश्ती दल को सूचित किया गया कि खानकित्ता पुल से आगे एनएच-80 पक्की सड़क पर छ: अपराधी हथियार के बल पर छिनतई कर रहा है. इस मामले में तीन की गिरफ्तारी हुई है, जिसके पास से अवैध अग्नेयास्त्र, दो गोली, मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

पूछताछ कर भेजा जा रहा जेलः गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुजित कुमार पिता-पुरण मंडल, अनुज कुमार, पिता जय प्रकाश शर्मा, दोनो शंकरपुर का रहने वाला है. तीसरा पंचा कुमार पिता स्व० चंदन कुमार जो ममलखा का रहने वाला है . इन सभी गिरफ्तार अपराधियों को आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

"अलग-अलग मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्ताप किया गया है. पहला मामला 27 मार्च का है, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर लूट हुई थी. एक नोजल कर्मी से नकदी 62 हजार नकदी और मोबाइल की लूट हुई थी. इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे मामले में तीन अपराधी को गिरप्तार किया गया है, जिसपर गुरुवार की रात तबौर में छिनतई का आरोप है." -आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में लूट (Loot In Bhagalpur) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए अलग-अलग पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने दी. बताया कि कजरैली थाना के अमरपुर-भागलपुर मार्ग स्थित शक्ति फयूल सेंटर पेट्रोल पम्प पर 27 मार्च को लूट हुई थी. सुबह 04:35 बजे दो बाइक पर सवार छ: अपराध कर्मी नोजल कर्मी से हथियार का भय दिखा कर मार पीट करते हुए 62000 रुपए व तीन मोबाइल लूट लिए थे.

यह भी पढ़ेंः Jamui News: रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में नोकझोंक, पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा

दो अपराधी को गिरफ्तारः घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसपी विधि-व्यवस्थ के निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन कर कांड का सफल उदभेदन किया गया. इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान मोहित कुमार, पिता टुनटुन शाह और गुलशन कुमार पिता दिबाकर शाह, दोनों ग्राम तकीचक थाना हवीवपुर का रहने वाला है.

छह अपराधियों ने दिया था अंजामः गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलीप्ता स्वीकार की है. CCTV फुटेज में घटना मे शामिल छः अपराधियों की पहचान की गई है. चार अपराधी हवीवपुर थाना क्षेत्र के व दो अपराधी बांका जिले का रहने वाला है. गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देसी कटटा एवं एक गोली बरामद किया गया. लुटे गये दो मोबाइल बरामद 8200 रुपए बरामद किया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

ट्रक चालक से छिनतईः दूसरा मामल सबौर थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की रात एक ट्रक वाले के द्वारा रात्री गश्ती दल को सूचित किया गया कि खानकित्ता पुल से आगे एनएच-80 पक्की सड़क पर छ: अपराधी हथियार के बल पर छिनतई कर रहा है. इस मामले में तीन की गिरफ्तारी हुई है, जिसके पास से अवैध अग्नेयास्त्र, दो गोली, मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

पूछताछ कर भेजा जा रहा जेलः गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुजित कुमार पिता-पुरण मंडल, अनुज कुमार, पिता जय प्रकाश शर्मा, दोनो शंकरपुर का रहने वाला है. तीसरा पंचा कुमार पिता स्व० चंदन कुमार जो ममलखा का रहने वाला है . इन सभी गिरफ्तार अपराधियों को आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

"अलग-अलग मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्ताप किया गया है. पहला मामला 27 मार्च का है, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर लूट हुई थी. एक नोजल कर्मी से नकदी 62 हजार नकदी और मोबाइल की लूट हुई थी. इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे मामले में तीन अपराधी को गिरप्तार किया गया है, जिसपर गुरुवार की रात तबौर में छिनतई का आरोप है." -आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.