भागलपुर: नाथनगर के चंपानगर स्थित एक प्राचीन विषहरी मंदिर है. यहां विषहरी पूजा को लेकर डीएसपी राजवंश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएसपी ने सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही विषहरी पूजन के मौके पर मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ माता विषहरी को डलिया चढ़ाने को लेकर जुटती है.
विषहरी पूजन आज, तैयारियां पूरी
विषहरी पूजा को लेकर मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ माता विषहरी को डलिया चढ़ाने आती है. कलाकार देवानंद पंडित ने बाला-बिहुला, शिव-पार्वती, मैना-विषहरी, तोतिला भवानी, चांदो सौदागर समेत कई देवी-देवताओं की प्रतिमा को बनाकर तैयार कर दिया है. रात एक बजे माता की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है. आज शाम को बाला की बारात निकाली जाएगी. बारात में बैंड बाजा के साथ सैंकड़ो लोग शामिल होते है. मंदिर में ही बाला की बिहुला के साथ शादी होती है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
समिति की बैठक में लोगों ने सड़क जाम, चैन स्नेचिंग, छेड़खानी पर रोक लगाने की अपील की हैं. डीएसपी ने सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया है. मंदिर तक चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऑटो रिक्सा मिर्गियास चौक तक ही चलेगा. डीएसपी ने कहा कि विषहरी पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मदनीनगर चौक से विषहरी स्थान तक जाने वाली सड़क में बड़े वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरदारपुर से अबीर मिश्रा लेन रोड में महिला, पुरुष बल की तैनाती हर जगह की गई है. मौके पर मंदिर के अध्यक्ष संजय राउत, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, अशोज राय, नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद आदि उपस्थित रहे.