ETV Bharat / state

भागलपुर: विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम - प्राचीन विषहरी मंदिर

विषहरी पूजा को लेकर डीएसपी राजवंश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक में डीएसपी ने सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया है.

शांति समिति की बैठक
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:52 AM IST

भागलपुर: नाथनगर के चंपानगर स्थित एक प्राचीन विषहरी मंदिर है. यहां विषहरी पूजा को लेकर डीएसपी राजवंश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएसपी ने सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही विषहरी पूजन के मौके पर मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ माता विषहरी को डलिया चढ़ाने को लेकर जुटती है.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक.

विषहरी पूजन आज, तैयारियां पूरी
विषहरी पूजा को लेकर मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ माता विषहरी को डलिया चढ़ाने आती है. कलाकार देवानंद पंडित ने बाला-बिहुला, शिव-पार्वती, मैना-विषहरी, तोतिला भवानी, चांदो सौदागर समेत कई देवी-देवताओं की प्रतिमा को बनाकर तैयार कर दिया है. रात एक बजे माता की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है. आज शाम को बाला की बारात निकाली जाएगी. बारात में बैंड बाजा के साथ सैंकड़ो लोग शामिल होते है. मंदिर में ही बाला की बिहुला के साथ शादी होती है.

rajvansh singh, DSP
राजवंश सिंह, डीएसपी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
समिति की बैठक में लोगों ने सड़क जाम, चैन स्नेचिंग, छेड़खानी पर रोक लगाने की अपील की हैं. डीएसपी ने सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया है. मंदिर तक चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऑटो रिक्सा मिर्गियास चौक तक ही चलेगा. डीएसपी ने कहा कि विषहरी पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मदनीनगर चौक से विषहरी स्थान तक जाने वाली सड़क में बड़े वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरदारपुर से अबीर मिश्रा लेन रोड में महिला, पुरुष बल की तैनाती हर जगह की गई है. मौके पर मंदिर के अध्यक्ष संजय राउत, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, अशोज राय, नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद आदि उपस्थित रहे.

विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक.

भागलपुर: नाथनगर के चंपानगर स्थित एक प्राचीन विषहरी मंदिर है. यहां विषहरी पूजा को लेकर डीएसपी राजवंश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएसपी ने सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही विषहरी पूजन के मौके पर मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ माता विषहरी को डलिया चढ़ाने को लेकर जुटती है.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक.

विषहरी पूजन आज, तैयारियां पूरी
विषहरी पूजा को लेकर मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ माता विषहरी को डलिया चढ़ाने आती है. कलाकार देवानंद पंडित ने बाला-बिहुला, शिव-पार्वती, मैना-विषहरी, तोतिला भवानी, चांदो सौदागर समेत कई देवी-देवताओं की प्रतिमा को बनाकर तैयार कर दिया है. रात एक बजे माता की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है. आज शाम को बाला की बारात निकाली जाएगी. बारात में बैंड बाजा के साथ सैंकड़ो लोग शामिल होते है. मंदिर में ही बाला की बिहुला के साथ शादी होती है.

rajvansh singh, DSP
राजवंश सिंह, डीएसपी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
समिति की बैठक में लोगों ने सड़क जाम, चैन स्नेचिंग, छेड़खानी पर रोक लगाने की अपील की हैं. डीएसपी ने सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया है. मंदिर तक चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऑटो रिक्सा मिर्गियास चौक तक ही चलेगा. डीएसपी ने कहा कि विषहरी पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मदनीनगर चौक से विषहरी स्थान तक जाने वाली सड़क में बड़े वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरदारपुर से अबीर मिश्रा लेन रोड में महिला, पुरुष बल की तैनाती हर जगह की गई है. मौके पर मंदिर के अध्यक्ष संजय राउत, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, अशोज राय, नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद आदि उपस्थित रहे.

विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक.
Intro:भागलपुर:- नाथनगर चंपानगर स्थित प्राचीन विषहरी स्थान मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम को सिटी डीएसपी राजवंश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मुख्य रूप से बैठक में समिति के लोगों ने सड़क जाम, चैन स्नेचिंग, छेड़खानी पर रोक लगाने की अपील की। डीएसपी ने रजामंदी दिखाते हुए सभी समस्याओं पर रोक लगाने का भरोसा दिलाया। मंदिर तक चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी। थ्री व्हीलर ऑटो रिक्सा को मिर्गियास चक तक चलने की आजादी होगी। डीएसपु ने कहा कि विषहरी पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी असामाजिक तत्व की गलत नियत की मंसा को बर्दाश्त नही किया जाएगा। मदनीनगर चौक से विषहरी स्थान तक जाने वाली सड़क में बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। सरदारपुर से अबीर मिश्रा लेन रोड में महिला, पुरुष बल की तैनाती हर जगह की गई है। मौके पर मंदिर के अध्यक्ष संजय राउत, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, जियाउर रहमान, भवेश यादव, नीलम देवी,  अशोज राय,वार्ड छह के पार्षद पंकज दास, नेजाहत, नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद आदि उपस्थित थे। 





Body:पूजा आज, तैयारियां पूरीConclusion:विषहरी पूजा आज है। इसको लेकर मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया। पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ माता विषहरी को डलिया चढ़ाने को लेकर जुटती है। कलाकार देवानंद पंडित द्वारा बाला, बिहुला समेत शिव, पार्वती, मैना विषहरी, तोतिला भवानी, चांदो सौदागर समेत कई देवी देवताओं की प्रतिमा को बनाकर तैयार कर दिया है। शुक्रवार रात एक बजे माता की प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। शनिवार शाम को बाला की बारात निकलेगी। मंदिर में ही बिहुला के साथ शादी होती है। बारात में बैंड बाजा के साथ सैंकड़ो लोग शामिल होते है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.