भागलपुर: रमजान पर्व को लेकर भागलपुर के कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर के सभी शांति समिति के सदस्य और कई सामाजिक संगठन के सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक में 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पाक महीना रमजान में लॉकडाउन का मजबूती से पालन करने की बात कही गई. जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और त्यौहार के दौरान किसी को कोई परेशानी भी ना हो.
शांति समिति के प्रोफेसर एजाज अली रोज ने कहा कि जिले के किसी भी मस्जिद में नमाज और तरावी का नवाज अता नहीं किया जाएगा. सभी लोग अपने अपने घरों पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए तराबी का नवाज और पांचों वक्त का नमाज अता करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन करें.
सोशल डिस्टेसिंग के तहत हुई बैठक
बता दें कि बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. साथ ही बैठक में शांति समिति के सदस्य और समाजसेवी सहित पुलिस अफसर ने माक्स पहनकर बैठक में शामिल हुए और हाथों को सैनिटाइज भी किया.