भागलपुर: जिले के नवगछिया अंतर्गत कटिहार बरौनी रेल खंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आक्रोशित यात्रियों ने जमकर तोड़फोड़ किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कटिहार के तरफ जा रही स्पेशल ट्रेन के प्रवासी मजदूरों ने तोड़फोड़ किया. ट्रेन को अधिक देर तक वहां रोके जाने से यात्री आक्रोशित हो गए थे.
बताया जा रहा है कि जीआरपी की लापरवाही की वजह से आक्रोशित यात्रियों ने नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ किया. वहीं, इस तोड़फोड़ में रेलवे को भारी नुकसान हुआ है. स्टेशन परिसर में मौजूद सीमेंटेड कुर्सी को तोड़ दिया गया है. स्टेशन की बिजली लाइट, साइन बोर्ड, ग्रिल, शीशा, कम्प्यूटर, प्रिंटर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. सूचना मिलते ही भवानीपुर ओपी की पुलिस स्टेशन पर पहुंची. लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुल चुकी थी.
'रेल प्रशासन अनदेखी कर रहा था'
आक्रोशित यात्रियों ने बताया कि हम लोग की ट्रेन को नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर घंटों रोकी गई थी. 2 घंटों से रेल प्रशासन अनदेखी कर रहा था. इन दो घंटों में स्टेशन से दो ट्रेनें गुजरी. इस वजह से यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.